हरियाणा ने जीता जूनियर राष्ट्रीय वॉलीबाल का खिताब

बिजनौर के बेटे ने फाइनल मैच में किया कमाल
खेलपथ संवाद
चरखी दादरी।
14 से 19 नवम्बर को जम्मू कश्मीर में आयोजित हुई 48वीं जूनियर राष्ट्रीय वालीबॉल प्रतियोगिता हरियाणा टीम ने जीत ली। हरियाणा टीम ने 12 साल बाद खिताब अपने नाम किया है। वॉलीबॉल संघ हरियाणा के प्रधान कर्ण चौटाला ने खिलाड़ियों और कोच को नेशनल चैम्पियन बनने पर बधाई दी। 
इस खिताबी जीत में टीम के कप्तान लवी और सदस्य आर्यन, अमन कुमार, अमन, शेखर, साहिल, योगेश, दिग्विजय, अनुकूल, शुभम, राकेश, रोनक सहित टीम मैनेजर मुकेश कासनिया कोच राहुल सांगवान, संदीप ज्याणी और सोनू आदि का प्रयास सराहनीय रहा। बिजनौर के लवी की कप्तानी में हरियाणा राज्य की टीम ने गोल्ड जीता। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में हरियाणा की जूनियर टीम ने राजस्थान को हराया। टीम के साथ-साथ लवी चौधरी का भी खेल प्रदर्शन शानदार रहा।
जम्मू-कश्मीर में (14 नवम्बर से 19 नवम्बर तक) राष्ट्रीय जूनियर वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। फानइल मैच हरियाणा और राजस्थान के बीच हुआ। हरियाणा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान को 3-0 से  हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पूरी प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम हावी रही। लीग मैच में हरियाणा की टीम ने पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और केरल की टीम को परास्त किया। क्वार्टर फाइनल में हरियाणा की टीम ने गुजरात की टीम को 3-0 से हराया। सेमीफाइनल में हरियाणा की टीम ने जम्मू-कश्मीर की टीम को 3-0 से शिकस्त दी। 
वहीं फाइनल मैच में भी हरियाणा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान की टीम पर 3-0 से विजय प्राप्त की। लवी चौधरी ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। लवी चौधरी की टीम द्वारा स्वर्ण पदक जीतने की खबर जैसे ही ग्राम रहमापुर में पहुंची, वैसे ही लवी के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया। बिजनौर के बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरण यादव ने मैच खत्म होते ही लवी को फोन कर बधाई दी। लवी चौधरी ने सफलता का श्रेय पिता मांगेराम और माता सर्वेश देवी व कोच राहुल सांगवान को दिया। बता दें कि हरियाणा की इस जूनियर टीम के कप्तान ग्राम रहमापुर निवासी मांगेराम का पुत्र लवी चौधरी है। हरियाणा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विजय प्राप्त की।

रिलेटेड पोस्ट्स