सर्जरी के बाद महिला फुटबॉलर प्रिया को नहीं मिला इलाज

डॉक्टरों की लापरवाही से मौत, परिजनों ने किया हंगामा
खेलपथ संवाद
चेन्नई।
चेन्नई में महिला फुटबॉलर प्रिया आर की मौत के बाद जमकर बवाल हो रहा है। प्रिया के परिजन धरने पर बैठे हुए हैं इलाज में लापरवाही करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। प्रिया के परिजनों का आरोप है कि घुटने की सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने प्रिया के इलाज में लापरवाही की इसी वजह से उनकी मौत हुई है। इस मामले में एक जांच समिति बना दी गई है और इस समिति की रिपोर्ट आने के बाद आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 
महिला फुटबॉल खिलाड़ी के परिजन डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि डॉक्टरों की टीम जांच कर रही है और उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी। तमिनलाडु के चेन्नई में युवा महिला फुटबॉल खिलाड़ी प्रिया ने घुटने की सर्जरी कराई थी। इसके बाद इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। प्रिया की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया और जब उनका शव पोस्टमार्टम के बाद शवगृह से ले जाया जा रहा था तो प्रिया के परिजनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों की मांग है कि आरोप डॉक्टरों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए। 
इस मामले पर चेन्नई डीसीपी अलबर्ट जॉन ने कहा कि इस मामले पर लापरवाही की जांच करने के लिए डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है। इस टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी और रिपोर्ट में डॉक्टरों के आरोपी पाए जाने पर उनके खिलाफ अपराधिक धाराएं भी लगाई जाएंगी। रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में बदलाव किया जाएगा। हालांकि, अभी डॉक्टरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 

 

रिलेटेड पोस्ट्स