बंशी कॉलेज आफ एजूकेशन बिठूर में हुए जोरदार वॉलीबाल मुकाबले

जुहारी देवी पीजी कॉलेज ने जीती महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता

खेलों में बेटियां गढ़ रहीं नए प्रतिमानः विधायक सांगा

खेलपथ संवाद

कानपुर। बंशी कॉलेज आफ एजूकेशन बिठूर कानपुर नगर की मेजबानी में आयोजित अंतर-विश्वविद्यालयीन महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता में जोरदार खेल-कौशल देखने को मिला। फाइनल में जुहारी देवी पीजी कॉलेज की लड़कियों ने वीएसएसडी कॉलेज कानपुर को पराजित कर खिताबी जश्न मनाया। प्रतियोगिता में अर्मापुर पीजी कॉलेज की टीम तीसरे स्थान पर रही। सभी खिलाड़ियों ने बंशी कॉलेज आफ एजूकेशन बिठूर कानपुर की मेजबानी की मुक्तकंठ से सराहना की।

विभागाध्यक्ष डॉ. श्वेता श्रीवास्तव (गुप्ता) ने खेलपथ को बताया कि छह नवम्बर को बंशी कॉलेज आफ एजूकेशन बिठूर कानपुर नगर में अंतर-विश्वविद्यालयीन महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बंशी कॉलेज आफ एजूकेशन बिठूर कानपुर नगर, सीएसजेएम विश्वविद्यालय कानपुर नगर, अर्मापुर पीजी कॉलेज तथा वीएसएसडी कॉलेज कानपुर की टीमों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने किया।

विधायक सांगा ने प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर कहा कि आज हर क्षेत्र में बेटियां अपनी प्रतिभा और कौशल से अपने प्रदेश तथा देश को गौरवान्वित कर रही हैं। खेल के क्षेत्र में तो राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेटियां नए प्रतिमान गढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि खेलों से सद्भाव को बढ़ावा मिलने के साथ ही टीमभावना विकसित होती है लिहाजा हर युवा को किसी न किसी खेल में सहभागिता जरूर करनी चाहिए।

प्रतियोगिता के समापन और पारितोषिक वितरण समारोह में विधायक अभिजीत सिंह सांगा, राजेश दुबे, डॉ. आर.पी. सिंह, डॉ. रजत दीक्षित, बंशी कॉलेज आफ एजूकेशन बिठूर कानपुर नगर के प्रबंधक डॉ. मयंक अग्निहोत्री, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय सिंह, विभागाध्यक्ष डॉ. श्वेता श्रीवास्तव, क्रीड़ाधिकारी तथा बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। सभी खेलप्रेमियों ने करतल ध्वनि से महिला खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

      

रिलेटेड पोस्ट्स