स्केटर मासूमा फातिमा ने जीते तीन स्वर्ण पदक
अब तक विभिन्न प्रतियोगिताओं में 86 पदक जीते
खेलपथ संवाद
भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित स्केटिंग प्रतियोगिता में सैय्यदा मासूमा फातिमा ने तीन स्वर्ण पदक जीतकर अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। मासूमा फातिमा साजिद खान से प्रशिक्षण लेती है।
गत दिनों ज्ञान उदय आवासीय विद्यालय स्केटिंग रिंक, कटारा हिल्स, भोपाल में आयोजित 66वीं शालेय जिला एवं संभाग स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में सेंट मेरी कॉन्वेंट सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल की कक्षा 11वीं की छात्रा स्केटर सैय्यदा मासूमा फातिमा ने अण्डर-19 कन्या समूह की इन लाइन स्पर्धा में 500 मीटर रिंक रेस एवं वन लेप 500 मीटर तथा 3000 मीटर रोड रेस में स्वर्ण पदक जीता।
17 वर्ष की आयु में सैय्यदा मासूमा फातिमा इनलाइन स्केटिंग खेल में राष्ट्रीय, राज्य, संभाग, जिला स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में 86 पदक प्राप्त कर चुकी है। टी.टी. नगर स्टेडियम के स्केटिंग कोच साजिद खान के मार्गदर्शन में मासूमा स्केटिंग एरिना में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।
मासूमा को मिला क्ले मॉडलिंग में तृतीय पुरस्कार
मध्यप्रदेश वन विभाग द्वारा वन विहार राष्ट्रीय उद्यान, भोपाल में आयोजित राज्यस्तरीय वन्य प्राणी सप्ताह-2022 के अन्तर्गत क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्केटर एवं सेंट मेरी कॉन्वेंट सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल की छात्रा सैय्यदा मासूमा फातिमा ने क्ले से चीता बनाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार स्वरूप उसे प्रशंसा पत्र एवं गिफ्ट वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, प्रमुख सचिव वन अशोक वर्णमाल एवं राष्ट्रीय वन विहार राष्ट्रीय उद्यान की संचालक पदम प्रिया बाल कृष्ण के करकमलों से प्रदान किए गए।