खेलों से आती है सहनशीलताः पुलिस आयुक्त

मानेसर स्थित पुलिस लाइन में हुआ खेलों का आयोजन
खेलपथ संवाद
गुरुग्राम।
मानेसर स्थित पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खो-खो, रस्साकशी में गुरुग्राम पुलिस के सभी जोन की टीमें व आरडब्लूए पुलिस लाइन मानेसर के बच्चों की टीमों ने भाग लिया। रस्साकशी में मानेसर की रेजिडेंट्स महिलाओं की टीम विजयी रही।
खो-खो में महिला वर्ग में मानेसर पुलिस जोन की टीम विजयी रही व पुलिस लाइन मानेसर के बच्चों की टीम दूसरे स्थान पर रही। पुरुष वर्ग में खो-खो में आरडब्लूए के बच्चों की टीम विजयी रही व पुलिस जोन मानेसर की टीम दूसरे स्थान पर रही। पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन ने विजयी टीमों को पुरस्कार दिये। इस मौके पर पुलिस आयुक्त ने कहा कि कि हार-जीत खेल के दो पहलू हैं। खेलों से व्यक्ति शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ तो रहता ही है व उसमें टीम वर्क की भावना, सहनशीलता की भावना जैसे गुणों का विकास भी होता है। पुलिस आयुक्त ने पुलिस लाइन मानेसर में पुस्तकालय का उद्घाटन भी किया।

रिलेटेड पोस्ट्स