लेफ्टिनेंट राहुल टूरण ने यूएसए में फहराया तिरंगा

विश्व चैम्पियनशिप में आयरनमैन का खिताब जीता
खेलपथ संवाद
कैथल।
जिला कैथल के गांव सिरसल निवासी नैवी में लेफ्टिनेंट राहुल टूरण ने विश्व चैम्पियनशिप में आयरनमैन का खिताब जीतकर देश व प्रदेश के साथ-साथ अपने गांव व अभिभावकों का नाम रोशन किया है। गांव में पहुंचने पर लेफ्टिनेंट राहुल टूरण का जोरदार स्वागत किया गया।
बातचीत करते हुए विश्व चैम्पियन आयरनमैन खिताब विजेता लेफ्टिनेंट राहुल टूरण ने बताया कि आयरनमैन ट्रायथलॉन में अपनी यात्रा फुल आयरमैन ट्रायथलॉन से शुरू की, जो 14 अगस्त, 2022 को नूर सुल्तान कजाकिस्तान में आयोजित की गई थी। उन्होंने अपने पहले प्रयास में ट्रायथलॉन को पूरा किया। कोना हवाई यूएसए में विश्व आयरनमैन चैम्पियनशिप के लिए चुना गया, 6 अक्टूबर को ट्रायथलॉन को जीतना शुरू किया और उससे मुझे मजबूती मिली। 
उन्होंने बताया कि प्रतिस्पर्धा के दौरान फुल आयरनमैन में 3.8 किमी तैरना, 180 किलोमीटर साइकिल चलाना व 42.2 किलोमीटर की मैराथन शामिल हैं, जिसे 17 घंटे में पूरा करना होता है। उनकी जीत पर ग्रामीण फौजी कर्ण सिंह, समाजसेवी रामजवारी शर्मा, मुनीष शर्मा, भीम सिंह, मास्टर प्रवीन कुमार, राजीव कुमार, सुधीर कुमार, कर्म सिंह, डा. रामकुमार, जगत राम, जोगिंद्र, श्याम सुंदर, जसवीर, शीशपाल, जगदीश व हवा सिंह ने लेफ्टिनेंट राहुल टूरण को बधाई दी है।

रिलेटेड पोस्ट्स