सुमित मार्शल आर्ट एकेडमी व इंटरनेशनल दिल्ली पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों का कमाल
दक्षिण-पश्चिम जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 13 पदक जीते
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। 16 अक्टूबर को नई दिल्ली नगली सक्रावती श्रीकांत स्कूल में आयोजित दक्षिण-पश्चिम जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सुमित मार्शल आर्ट एकेडमी व इंटरनेशनल दिल्ली पब्लिक स्कूल के 13 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 पदक जीते और गुरुग्राम क्षेत्र का नाम रोशन किया।
दक्षिण-पश्चिम जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सुमित मार्शल आर्ट एकेडमी व इंटरनेशनल दिल्ली पब्लिक स्कूल के जिन खिलाड़ियों ने पदक जीते उनमें दिशा, सागर, देव, दीपक, एकता (स्वर्ण पदक), खुशी, शालिनी,शुभम, अर्णव, लक्ष्य (रजत पदक), कामना,कीर्ति,मानसी (कांस्य पदक) शामिल हैं। स्पोर्ट्स एकेडमी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में लगभग 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
सुमित मार्शल आर्ट एकेडमी के प्रबंधक अभिषेक ने टीम का हौसला बढ़ाया और टीम को गाइड किया। टीम का अच्छा रिजल्ट आने पर सुमित मार्शल आर्ट एकेडमी के संस्थापक सुमित गुरुग्राम ने अभिषेक सिंह, टीम के पूर्व प्रभारी केशव मिश्रा का धन्यवाद किया। सुमित मार्शल आर्ट एकेडमी के संस्थापक सुमित गुरुग्राम ने यह बताया दक्षिण पश्चिम जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बच्चों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। गुरुग्राम के सभी खिलाड़ियों ने पदक जीतते हुए अपने जिले, घर-परिवार का नाम रोशन किया। इस करिश्माई प्रदर्शन का श्रेय सुमित मार्शल आर्ट एकेडमी के समस्त पदाधिकारी सलाहकार सुरेंद्र गुलिया एडवोकेट, योग प्रभारी कोमल देवी, मीडिया प्रभारी अमित कुमार, सुमित मार्शल आर्ट एकेडमी के संरक्षक ओमप्रकाश, पथ दर्शक भारतीय वायु सेना के पूर्व अधिकारी विंग कमांडर आरएस पांडेय, मार्गदर्शक नरेंद्र गुरुजी, संस्थापक विद्या गुरुकुलम मार्गदर्शक वीएस दलाल, दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी के पूर्व अधिकारी व अन्य पदाधिकारियों को जाता है।
सुमित मार्शल आर्ट एकेडमी गुरुग्राम क्षेत्र के बच्चों को न केवल आत्मरक्षा व देशभक्ति का पाठ पढ़ाती है बल्कि उन्हें स्वस्थ रहने में भी मदद करती है। इंटरनेशनल दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक नरेंद्र गुरु और प्रधानाचार्य ऊषा यादव ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। अंत में सुमित मार्शल आर्ट एकेडमी के संस्थापक सुमित गुरुग्राम ने बताया कि बच्चों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेना बहुत ही आवश्यक है। इससे बच्चों में अनुशासन पैदा होता है और बच्चों का हौसला बढ़ता है। पिछले सात वर्षों से सुमित मार्शल आर्ट एकेडमी बच्चों की नैतिक शिक्षा और देशभक्ति पर कार्य कर रही है तथा उन्हें आत्मरक्षा के गुर सिखा रही है।
कोई भी संगठन या सामाजिक कार्य किसी एक व्यक्ति से नहीं होता कई लोगों को एक साथ मिलकर चलना होता है और साथ कार्य करना होता है। हमारी सकारात्मक सोच ही समाज में एक नई दिशा ला सकती है। हम सबको मिलकर समाज, शिक्षा और खेलों के लिए कार्य करना बहुत ही आवश्यक है। अंत में सुमित मार्शल आर्ट एकेडमी के संस्थापक ने सभी का आभार माना।