हर्ष ने सोने तो देवराज ने चांदी पर लगाया निशाना

सीआईएससीई राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 
खेलपथ संवाद
कानपुर।
सीआईएससीई राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में केडीएमए वर्ल्ड स्कूल के हर्ष खान ने स्वर्ण पदक तो ब्रिज किशोरी दुबे स्कूल के देवराज ने चांदी के पदक पदक पर निशाना लगाकर कानपुर को गौरवान्वित किया। खेलप्रेमियों ने इन दोनों छात्रों को शानदार सफलता के लिए बधाई दी है।
कानपुर तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव व महासचिव वैभव गौड़ ने बताया कि लखनऊ के ला मार्टिनियर कॉलेज में सीआईएससीई की राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड रीजन की टीम की तरफ से खेलते हुए केडीएमए वर्ल्ड स्कूल के हर्ष खान ने 720 में से 621 का स्कोर करते हुए अंडर 14 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता इसी तरह ब्रिज किशोरी दुबे स्कूल के देवराज दीक्षित ने कम्पाउंड राउंड के अंडर 17 वर्ग में 720 में 662 का स्कोर करके रजत पदक जीता। प्रतियोगिता का उद्घाटन ओलम्पियन सत्यदेव प्रसाद ने किया।
विदित हो कि सीआईएससीई की दो दिवसीय राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 14 व 15 अक्टूबर को लखनऊ के ला मार्टिनियर कॉलेज में आयोजित हुई जिसमें देश भर के लगभग 500 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड रीजन की टीम की तरफ से कानपुर के 17 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। दोनों खिलाड़ी हर्ष खान व देवराज दीक्षित के पदक जीतने पर मदर टेरेसा मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल किदवई नगर की प्रधानाचार्य डॉ. वीना साइलस ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य कामना की। उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड रीजन के टीम कोच व मैनेजर राजेंद्र सिंह यादव, वैभव गौड़, निहारिका ने खिलाड़ियों के पदक जीतने पर उन्हें बधाई दी।

रिलेटेड पोस्ट्स