एमपी की शूटर नीरू ने साधा स्वर्णिम निशाना

तैराकी में अद्वैत पागे ने जीता रजत पदक
खेलपथ संवाद
अहमदाबाद।
गुजरात में चल रहे 36वें राष्ट्रीय खेलों में मध्य प्रदेश के तैराक अद्वैत पागे का शानदार प्रदर्शन जारी है। अद्वैत ने 400 मीटर फ्री स्टाइल में रजत पदक जीता। शूटिंग के महिला वर्ग के ट्रैप इवेंट में नीरू ने स्‍वर्ण पदक जीता। मलखम्ब टीम ने भी स्‍वर्णिम सफलता हासिल की है। महिला हॉकी टीम ने उड़ीसा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सॉफ्टबाल टेनिस में मध्य प्रदेश ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। शुक्रवार तक मध्यप्रदेश ने 11 स्‍वर्ण, 11 रजत व 12 कांस्‍य सहित कुल 34 पदक जीतकर पदक तालिका में 12वें स्‍थान पर मौजूद है।
तैराकी में अद्वैत पागे ने 400 मीटर फ्रीस्टाइल में 03:58.35 मिनट समय के साथ रजत पदक जीता, वे माइक्रोसेकंड से स्वर्ण पदक से वंचित रह गए, इसी स्पर्धा में केरल के साजन प्रकाश ने 03:58.11 समय के साथ स्वर्ण पदक जबकि अनीश एस गौड़ा कर्नाटक ने 03:58.85 के साथ कांस्य पदक जीता। मध्य प्रदेश तैराकी टीम अब तक  तीन स्वर्ण, पांच रजत एवं एक कांस्य पदक जीत चुकी है।
शूटिंग में महिलाओं के ट्रेप इवेंट में मध्य प्रदेश की नीरू डांडा ने शानदार प्रदर्शन कर सोने पर निशाना साधा। महिला हॉकी में मध्य प्रदेश की टीम ने उडीसा पर 4-2 से रोमांचक जीत दर्ज कर अंतिम चार में प्रवेश किया। इसी तरह सॉफ्ट टेनिस में मध्य प्रदेश ने शानदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपना स्‍थान पक्‍का किया।
कैनो सलालम में एमपी टीम का अभियान आज से शुरू
वैसे तो देश की सभी टीमों ने भोपाल की छोटी झील में ही राष्‍ट्रीय खेलों का अभ्‍यास किया है, लेकिन अब मौका है अपने प्रदेश के लिए पदक जीतने का। मध्य प्रदेश की टीम तैयार है अपने अभियान की शुरुआत करने को। मध्य प्रदेश की टीम में कयाकिंग एवं कैनोइंग में कुल 16 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। मध्य प्रदेश वाटर स्‍पोर्ट्स के पितामह कहे जाने वाले बीएस कुशवाह ने कहा कि हम छह से आठ पदक के दावेदार हैं, वैसे मप्र की टीम ने बहुत पहले से बेहतर तैयारी कर रखी है।

रिलेटेड पोस्ट्स