पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय खेलों में जमाई धाक
वेटलिफ्टर पूनम यादव और बीएन ऊषा ने जीते रजत पदक
खेलपथ संवाद
गोरखपुर। गुजरात में चल रहे 36वें राष्ट्रीय खेलों में पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। एनईआर के दो खिलाड़ियों से सुसज्जित उत्तर प्रदेश की टीम ने कबड्डी में स्वर्ण पदक हासिल किया है। वेटलिफ्टिंग में दो एनईआर के खिलाड़ियों ने दो रजत और कुश्ती में एक कांस्य पदक हासिल किया है।
खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष योगेश मोहन, महासचिव पंकज कुमार सिंह, सहायक क्रीड़ाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने शुभकामनाएं दी है। एनईआर प्रशासन के मुताबिक 76 किलो भार वर्ग की वेटलिफ्टिंग में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर कार्यरत पूनम यादव एवं 87 किलोग्राम भार वर्ग में लखनऊ मंडल पर कार्यरत बीएन ऊषा ने रजत पदक प्राप्त किया है। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश कबड्डी टीम की तरफ से प्रतिभाग कर पूर्वोत्तर रेलवे कबड्डी टीम के दो खिलाड़ी मोहित बालियान एवं विनय कुमार सिंह ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। पूर्वोत्तर रेलवे के पहलवान वीरेश कुंडू ने 97 किलो ग्रीको रोमन कुश्ती में कांस्य पदक हासिल किया है। रेल प्रशासन के मुताबिक पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में लगातार अपनी प्रतिभा की चमक बिखेर रहे हैं। नरसा के अध्यक्ष योगेश मोहन व महासचिव पंकज कुमार सिंह के मार्गदर्शन और चन्द्र विजय सिंह के प्रशिक्षण में खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।