राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता में जौहर दिखाएगा ग्वालियर का अंकुर

डॉक्टर केशव पांडेय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं

खेलपथ संवाद

ग्वालियर। केआईआईटी यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर (उड़ीसा) में आठ से 14 अक्टूबर तक होने वाली राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता में ग्वालियर जिले के अंकुर चौरसिया मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। 18 सितम्बर को देवास में हुई राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अंकुर ने अपने शानदार खेल से चयनकर्ताओं को न केवल प्रभावित किया बल्कि प्रदेश की टीम में अपना स्थान भी सुनिश्चित किया।

गुरुवार को जिला रग्बी एसोसिएशन ग्वालियर के अध्यक्ष डॉक्टर केशव पांडेय एवं सचिव भूपेंद्र कांत ने प्रेस को संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि केआईआईटी यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर (उड़ीसा) में आठ से 14 अक्टूबर तक होने वाली राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता में ग्वालियर जिले के अंकुर चौरसिया मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। डॉ. पांडेय ने बताया कि अंकुर से प्रदेश को बहुत उम्मीदें हैं। डॉ. पांडेय ने अंकुर चौरसिया को फूलमाला पहनाकर प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी हैं। अंकुर इससे पहले भी अपने खेल से खेलप्रेमियों को प्रभावित कर चुके हैं।   

 

रिलेटेड पोस्ट्स