लखनऊ वनडे पर बारिश का साया

आज नवाबों के शहर में भारत-दक्षिण अफ्रीका में होगा मुकाबला
खेलपथ संवाद
लखनऊ।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बृहस्पतिवार को लखनऊ के इकाना मैदान में खेले जाने वाले पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच में बारिश खलल डाल सकती है। मैच से एक दिन पहले बुधवार को लखनऊ में जोरदार बारिश ने दस्तक दी। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक मुकाबले वाले दिन यानी 6 अक्टूबर को भी लखनऊ में पूरे दिन बारिश की सम्भावना है। 
मौसम विभाग का मानना है कि आज खेले जाने वाला वनडे मुकाबला बारिश से प्रभावित हो सकता है। इससे पहले वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी की वजह से इकाना में खेला जाने वाला टी-20 मैच भी रद्द करना पड़ा था। उस वक्त भी यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से ही होना था। इकाना स्टेडियम के प्रबंधन का कहना है कि स्टेडियम की जल निकासी प्रणाली अत्याधुनिक है और बारिश का पानी महज 30 मिनट के अंदर मैदान से बाहर निकाल कर उसे खेलने लायक बनाया जा सकता है।

रिलेटेड पोस्ट्स