यूपी के पहलवान जोंटी कुमार 86 किलो में बने विजेता

युविका ने 10 मीटर एयर पिस्टल में सोना जीता
खेलपथ संवाद
गांधीनगर।
बागपत की युविका तोमर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में राष्ट्रीय खेलों का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। उन्होंने फाइनल में हरियाणा की रिद्म सांगवान को हराया। पुरुषों की इस इवेंट में पंजाब के विजयवीर सिद्धू ने स्वर्ण पदक के दावेदार शिवा नरवाल को पराजित कर स्वर्ण जीता। असम की आस्था चौधरी ने 100 मीटर बटरफ्लाई में 11 साल पुराना गेम्स रिकॉर्ड तोड़कर स्वर्ण जीता।
क्वालिफाइंग में रिद्म सांगवान ने 582 का स्कोर कर बढ़त बनाई। विश्व चैंपियनशिप की टीम में जगह बनाने वाली युविका ने 578 का स्कोर किया और वह दूसरे स्थान पर थीं। मनु भाकर ने भी 578 का स्कोर किया और वह तीसरे स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंचीं, लेकिन फाइनल में वह पांचवें स्थान पर रहीं। युविका ने फाइनल में आसानी से रिद्म को हराया। उन्होंने जरूरी 16 अंक पहले जुटा लिया। 
कर्नाटक की टीएस दिव्या ने कांस्य जीता। पुरुषों में विजयवीर सिद्धू क्वालिफाइंग में 581 का स्कोर छठे स्थान पर थे, लेकिन उन्होंने फाइनल में शिवा नरवाल को पराजित कर दिया। शिवा ने क्वालिफाइंग में 588 का बड़ा स्कोर किया और टॉप पर रहे। एसएससीबी के प्रदीप सिंह ने कांस्य जीता।
आस्था ने तैराकी में बनाया गेम्स रिकॉर्ड
कुश्ती में यूपी के जोंटी कुमार ने 86 किलो में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने फाइनल में हरियाणा के संजीत को पराजित कर स्वर्ण जीता। 74 किलो में दिल्ली के यश ने हरियाणा के सागर को हराया। तैराकी में असम की आस्था चौधरी ने 1.03.91 मिनट का समय निकालकर 100 मीटर बटरफ्लाई का स्वर्ण जीता। उन्होंने 11 साल पहले बनाए गए रिचा मिश्रा के रिकॉर्ड को तोड़ा।
हरियाणा के दीपक लाठेर वेटलिफ्टिंग में जीते
वेटलिफ्टिंग के 76 भार वर्ग में तमिलनाडु की अरोकिया अलीश ने राष्ट्रमंडल खेलों की विजेता यूपी की पूनम यादव को पराजित कर स्वर्ण जीता। अलीश ने 206 तो पूनम ने 205 किलो वजन उठाया। 81 किलो में हरियाणा के दीपक लाठेर और राजस्थान के अजय सिंह के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। दीपक ने 315 और अजय ने 314 किलो वजन उठाया। 64 किलो में पंजाब की जसबीर कौर ने आंध्र प्रदेश की पल्लवी को हराकर स्वर्ण जीता। जसबीर ने 200 और पल्लवी ने 199 किलो वजन उठाया।

रिलेटेड पोस्ट्स