राष्ट्रीय खेलों के पहले दिन उत्तराखंड को तीन मेडल

सभी पदक 20 किलोमीटर पैदल चाल में मिले हैं
खेलपथ संवाद
देहरादून।
गुजरात के अहमदाबाद में चल रहे राष्ट्रीय खेलों के पहले ही दिन उत्तराखंड की झोली में तीन मेडल आ गए हैं। यह तीनों ही मेडल लम्बी दूरी की दौड़ यानि 20 किलोमीटर पैदल चाल में मिले हैं। पहले ही दिन राज्य के खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धाओं में अपना दम दिखाकर राज्य का खाता खोला इससे अन्य खिलाड़ियों से भी अब मेडल जीतने की उम्मीदें हैं। 
 एथलेटिक्स कोच अनूप बिष्ट ने बताया कि बीस किलोमीटर पैदल चाल में सूरज पंवार ने सिल्वर मेडल जीता है। जबकि लड़कियों की बीस किलोमीटर पैदल चाल में राज्य की मानसी ने सिल्वर तथा रेशमा पटेल ने ब्रांज मेडल जीते हैं। यह तीनों ही स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में कोच अनूप बिष्ट से एथलेटिक्स की ट्रेनिंग ले रहे हैं। तीनों की इस उपलब्धि पर खेल जगत से जुड़े लोगों ने उनको व उनके कोच को बधाई दी है।

 

रिलेटेड पोस्ट्स