अब यूपी के खिलाड़ियों को मिलेगी एसी थ्री टियर की यात्रा सुविधा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा अब बदल रहा उत्तर प्रदेश
36वें राष्ट्रीय खेलों में शिरकत करेंगे 462 खिलाड़ी
खेलपथ संवाद
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गुजरात में होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों में शिरकत करने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों से न केवल मुलाकात की बल्कि उनकी सुविधाओं में भी इजाफा करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि अब खिलाड़ियों को एसी थ्री टियर में यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। योगी आदित्यनाथ ने खेलों के इस राष्ट्रीय कुंभ में भाग लेने जा रहे 462 सदस्यीय दल को 'टीमवर्क' का मंत्र देते हुए शानदार प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को 36वें राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने जा रहे यूपी के खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें जीत की शुभकामनाएं देने के साथ-साथ कुछ सौगातें देने का भी भरोसा दिया। इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की कि राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने जा रहे खिलाड़ियों को रेल में एससी थ्री टियर में आवागमन की सुविधा मिलेगी। उन्होंने खुशी जताई कि इस बार गुजरात में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों में यूपी की सबसे बड़ी टीम हिस्सा लेगी। पहली बार 28 स्पर्धाओं में 462 खिलाड़ी प्रतिभाग करने जा रहे हैं।
पांच कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सबसे बड़ी टीम से उन्हें सबसे ज्यादा पदक जीतने की बड़ी उम्मीदें भी हैं। पिछली बार 20 खेल स्पर्धाओं में हिस्सा लेकर यूपी के खिलाड़ियों ने 68 मेडल जीते थे। योगी ने खिलाड़ियों को टीमवर्क का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि बीते पांच साल में सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शासकीय सेवा में खिलाड़ियों को मौका देने के लिए दो प्रतिशत पद आरक्षित किए गए और पुलिस विभाग में 500 से अधिक पदों पर खिलाड़ियों की भर्ती की जा रही है।
योगी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्टेडियम कभी कल्पना हुआ करता था। बीते सोमवार को ही गोरखपुर में स्टेडियम का लोकार्पण किया गया। अब गांव व शहर में स्टेडियम व मिनी स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। हर गांव में ओपन जिम और खेल का मैदान बनाया जा रहा है। योगी ने ओलम्पिक पदक विजेता ललित कुमार उपाध्याय के साथ-साथ खिलाड़ी रोहन विश्नोई, प्रीति दुबे, राजकुमार पाल व सुरज कुमार को स्पोर्ट्स किट देकर सम्मानित किया। खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री द्वारा एससी थ्री टियर में यात्रा की सुविधा देने पर आभार जताया। कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव, अपर मुख्य सचिव, खेल नवनीत सहगल, उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विराज सागर दास, दल प्रमुख सुधीर महादेव बोबड़े भी मौजूद रहे।
योगी ने कहा कि जल्द ही गांव स्तर से लेकर राज्य स्तर तक की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। ग्राम, विधानसभा, जिला और मंडल स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित कर खेल संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा। सभी 18 मंडलों के खिलाड़ियों के बीच प्रदेश स्तर की स्पर्धा होगी और फिर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में योगी ने खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेल नीति में निजी स्पोर्ट्स एकेडमियों को प्रोत्साहन देने पर जोर दिया जाए। खेल के विकास में निजी एकेडमियों का बड़ा योगदान होता है और उसका पूरा ख्याल रखा जाना चाहिए। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत में सभी खिलाड़ियों, उनके कोच और टीम मैनेजरों ने अपना परिचय देते हुए अपनी खेल विधा के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी। 
ललित उपाध्याय बोले खेलों के स्तर में हुआ बदलाव
कार्यक्रम में भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी व ओलम्पिक पदक विजेता ललित कुमार उपाध्याय ने प्रदेश में खेलों को दिए जा रहे प्रोत्साहन पर खुशी जताई। ललित ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के विशेष प्रयासों से जूनियर से लेकर सीनियर तक के खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं। वाराणसी के रहने वाले ललित ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वह यूपी से खेलते हैं।

 

रिलेटेड पोस्ट्स