सीएम योगी ने गोरखपुर के खिलाड़ियों को दी क्रीड़ांगनों की सौगात

कहा- नए भारत के नए यूपी में सुनिश्चित होगा खिलाड़ियों का योगदान
जंगल कौड़िया के रसूलपुर चकिया में महंत अवैद्यनाथ महाराज स्टेडियम का लोकार्पण
खेलपथ संवाद
गोरखपुर।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जंगल कौड़िया में नवनिर्मित महंत अवैद्यनाथ महाराज स्टेडियम का लोकार्पण कर गोरखपुर जिले की प्रतिभाओं को एक नई सौगात दी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों के प्रोत्साहन की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खिलाड़ियों को 16 करोड़ रुपये से निर्मित क्रीड़ांगनों की सौगात दी है। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
नवरात्रि के पहले दिन मुख्यमंत्री जंगल कौड़िया के रसूलपुर चकिया में अवैद्यनाथ महाराज स्टेडियम और महंत अवैद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय में बने सभागार का लोकार्पण किया। स्टेडियम बनाने में 10 करोड़ 16 लाख रुपए का खर्च आया था जबकि 6 करोड़ 80 लाख रुपए राजकीय महाविद्यालय का सभागार बनाने में खर्च हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय और वैश्विक मंचों पर प्रदेश की शक्ति एवं सामर्थ्य का प्रदर्शन करते हैं। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार हर गांव में खेल मैदान, विकास खंड स्तर पर स्टेडियम, बड़ी संख्या में स्पोर्ट्स कॉलेज बनवाने तथा बड़े पैमाने पर खेल सुविधाओं को उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ा रही है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में हमारे खिलाड़ियों का योगदान भी सुनिश्चित हो।
उन्होंने कहा, ग्रामीण क्षेत्र के महाविद्यालय और स्टेडियम विकास के कई आयामों समेत राष्ट्रीय शिक्षा नीति से जुड़ने और खेलों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हैं। नवरात्र के पहले दिन सभी नागरिकों के जीवन में मंगल की प्रार्थना करते हुए उन्होंने कहा कि शैलपुत्री के आराधना के पावन अवसर पर इस स्टेडियम का लोकार्पण शक्ति व सामर्थ्य के प्रति श्रद्धा निवेदित करने का प्रतीक है।
हर तबके को लाभान्वित कर रही डबल इंजन की सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार बिना भेदभाव समाज के हर तबके को शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। पीएम मोदी के जन्मदिन पर 17 सितम्बर से जनसेवा के विभिन्न आयामों को लेते हुए सेवा पखवाड़ा शुरू किया गया है।
इसी क्रम में 25 सितम्बर को अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई और यह सेवा पखवाड़ा महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि आज यहां के समारोह में 700 दिव्यांगजनों को उनके लिए जरूरी उपकरण दिए गए हैं। यह समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति और वंचितों के उत्थान की सोच रखने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
700 दिव्यांगों को दिया जरूरी उपकरणों का उपहार
लोकार्पण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने मंच से चार दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को स्मार्ट केन और स्मार्ट फोन का उपहार प्रदान किया। इस अवसर पर 700 दिव्यांगजनों को उनके सामान्य जीवन-यापन के लिए उपयोगी संसाधन-उपकरण प्रदान किए गए। 100 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 50 को ट्राइसाइकिल, 50 को ह्वीलचेयर, 200 को स्मार्ट केन, 100 को हियरिंग एड्स (कान की मशीन), 50 को एमआर किट, 50 को लैप्रोसी किट और 100 को कृत्रिम अंग हाथ-पैर, कैलिपर्स आदि वितिरत किए गए। मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, ट्राइसाइकिल और ह्वीलचेयर वितरण रैली को सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाई। मंच पर आकर उन्होंने पीएम आवास योजना, आयुष्मान योजना, कृषि एवं उद्यान विभाग की योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और पीएम स्वनिधि योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र देकर लाभान्वित किया।
खिलाड़ियों को इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ
गोरखपुर के जंगल कौड़िया में मिनी स्टेडियम का निर्माण सितम्बर 2019 में शुरु हुआ था। यह क्रीड़ांगन 10.16 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित किया गया है। इस स्टेडियम में 250 व्यक्तियों बैठने के लिए पवेलियन एवं 300 मीटर का 8 लेन का सिन्थेटिक रनिंग ट्रैक निर्मित किया गया है। इसके अलावा 15 गुणा 15 मीटर का कुश्ती ग्राउंड बनाया गया है। इतना ही नहीं महंत अवैद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय जंगल कौड़िया में 5.80 करोड़ की लागत से 462 व्यक्तियों की क्षमता का सभागार निर्मित किया गया है। इस सभागार में दो ग्रीन रूम, दो रिहर्सल रूम, एक वीवीआईपी रूम, कुश्ती, बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस हाल का भी निर्माण किया गया है। इन परिसरों के शुभारम्भ में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए इसके लिए खेल निदेशक राम प्रकाश सिंह शनिवार को ही गोरखपुर पहुंच गए थे।

रिलेटेड पोस्ट्स