प्रणव आनंद और इलमपर्थी बने चैम्पियन
रोमानिया में हुई युवा विश्व शतरंज चैम्पियनशिप
नई दिल्ली। रोमानिया के ममाया में खेले गए विश्व युवा शतरंज चैम्पियनशिप में भारत के प्रणव आनंद और एआर इलमपर्थी क्रमश: अंडर-16 और अंडर-14 श्रेणी में शुक्रवार को चैंपियन बने। शीर्ष वरीयता प्राप्त आनंद बृहस्पतिवार को 76वें भारतीय ग्रैंडमास्टर बने थे। 11 दौर के बाद उन्होंने नौ अंक जुटाए और उन्हें विजेता बने। वह प्रतिद्वंद्वी से आधा अंक आगे थे।
आनंद के हमवतन दूसरी वरीयता प्राप्त एम प्राणेश आठ अंक के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर रहे। 11 दौर के मुकाबलों में प्रणव आनंद अजेय रहे। उन्होंने सात मैच जीते और चार ड्रॉ खेले। उन्होंने 11वां और अंतिम मैच फ्रांस के ड्रॉइन ऑगस्टिन से ड्रॉ खेला। ऑगस्टिन ने दसवें दौर में अर्मेनिया के एमिन ओहान्यन को हराया था। प्राणेश ने छह जीत और चार ड्रॉ खेले। छठे दौर में ओहान्यन से मिली हार से उनके खिताब जीतने की उम्मीदों पर पानी फिर गया।
इलमपर्थी ने नौ मैच जीते
आनंद की तरह इलमपर्थी अपने प्रतिद्वंद्वी से आधा अंक आगे थे। उन्होंने 11 दौर में 9.5 अंक जुटाए। वह मैच गेम जीते, एक ड्रॉ खोला और यूक्रेन के अर्टेम बेरिन से चौथे दौर का मैच हार गए थे। ओपन अंडर-18 स्पर्धा में सोहन कमोत्रा 7 अंक लेकर 14वें स्थान पर रहे। एस हर्षद 6.5 अंक के साथ 24वें नंबर पर रहे। अंडर-14 लड़कियों में मृतिका मल्लिक 8 अंक के साथ चौथे नंबर पर रहीं। अनुपम एस श्रीकुमार और एचजी प्रग्न्या क्रमश: सातवें व आठवें स्थान पर रहीं। अंडर-18 बालिका वर्ग में एस कनिष्का 7.5 अंक के साथ छठवें और रक्षिता रवि इतने ही अंक लेकर आठवें स्थान पर रहीं।