राष्ट्रीय स्तर पर हर्षा ने बढ़ाया तमिलनाडु का गौरव
सीनियर नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में जीता कांस्य पदक
खेलपथ संवाद
नासिक। खेल के क्षेत्र में बेटियां नित नई सफलता हासिल कर रही हैं। इसी कड़ी में हावरांग अकादमी, आईएएफ अवदी, तमिलनाडु की होनहार हर्षा ने 10 से 12 सितम्बर तक नासिक में खेली गई सीनियर नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर समूचे तमिलनाडु का गौरव बढ़ाया है।
हर्षा की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके प्रशिक्षक डॉ. अशोक लेंका ने कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है। होनहार हर्षा ने फाइनल में पहुंचने के अथक प्रयास किए लेकिन उसे सफलता नहीं मिल सकी। हर्षा होनहार खिलाड़ी है, उसने इस साल होसुर, तमिलनाडु में हुए चैम्पियन ऑफ चैम्पियंस टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता था। उसकी स्वर्णिम सफलता के बाद ही उसका चयन नासिक में चैम्पियन ऑफ चैम्पियंस, नेशनल सीनियर्स ताइक्वांडो टूर्नामेंट के लिए किया गया था।
10 से 12 सितम्बर तक नासिक में हुई प्रतियोगिता में हर्षा ने 67 किलोग्राम भारवर्ग में बेजोड़ प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में गुजरात की खिलाड़ी को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। वह फाइनल में बेशक प्रवेश करने से चूक गई लेकिन कांस्य पदक जीतकर समूचे तमिलनाडु को गौरवान्वित किया है। यह हर्षा की लगन और मेहनत के साथ उसकी निरंतरता को दर्शाता है। 2 डैन ब्लैक बेल्ट हर्षा 9वीं कक्षा से ही हावरंग अकादमी चेन्नई में ताइक्वांडो का प्रशिक्षण ले रही है। कोच डॉ. अशोक कुमार लेंका का कहना है कि इन वर्षों में हमने उसके खेल में निरंतर सुधार देखा है। मुझे उम्मीद है कि यह बेटी एक न एक दिन देश का प्रतिनिधित्व करते हुए अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं में राष्ट्र का गौरव जरूर बढ़ाएगी।