नवनीत सहगल होंगे अपर मुख्य सचिव खेलकूद विभाग

प्रमुख सचिव खेल कल्पना अवस्थी को प्रमुख सचिव राज्यपाल की जवाबदेही

खेलपथ संवाद  

लखनऊ। बुधवार को अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी के सेवानिवृत्त होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। एसीएस नवनीत सहगल को अपर मुख्य सचिव के पद से हटाते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार ने उन्हें अब केवल अपर मुख्य सचिव खेलकूद विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। श्री सहगल का लम्बे प्रशासनिक जीवन में कभी खेल विभाग से तो कोई वास्ता नहीं रहा लेकिन इन्हें क्रिकेट से बेशुमार लगाव है। सहगल उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं।

जो भी हो अब नवनीत सहगल अपर मुख्य सचिव खेलकूद विभाग होंगे। उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल के पास अभी तक अपर मुख्य सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग तथा कई अन्य विभागों की जिम्मेदारी थी। फेरबदल की इस कड़ी में कल्पना अवस्थी प्रमुख सचिव खेलकूद एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को अब प्रमुख सचिव राज्यपाल की जवाबदेही सौंपी गई है। योगी सरकार के इस प्रशासनिक बदलाव को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

नवनीत सहगल की जहां तक बात है वह काफी सुलझे हुए प्रशासनिक अधिकारी हैं। उन्होंने कभी भी किसी भी विभाग को पाने के लिए जोड़-तोड़ नहीं की, अलबत्ता उन्हें जो भी जवाबदेही मिली उसका ईमानदारी से निर्वहन किया है। अपर मुख्य सचिव खेलकूद बनाए गए श्री सहगल को उत्तर प्रदेश की बदहाल खेल व्यवस्थाओं को सुधारने के साथ ही मेरठ में प्रस्तावित मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के काम को गति देनी होगी। अब देखना यह है कि श्री सहगल उत्तर प्रदेश को खेलों में कैसे उत्तम प्रदेश बनाते हैं।

 

 

 

 

रिलेटेड पोस्ट्स