राष्ट्रीय खिलाड़ी बेटियों की माताएं जीजाबाई सम्मान से विभूषित
खेलों में नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों की माताओं का सम्मान सराहनीय पहलः रजनी सक्सेना
प्रिया गुर्जर, शुभी सेन, सत्यम गुर्जर, शिवकांत दांगी भी सम्मानित
खेलपथ संवाद
दतिया। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में दतिया जिले की सामाजिक संस्था बेटी क्लब दतिया एवं क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण युवा केंद्र ठंडी सड़क पर राष्ट्रीय खिलाड़ी बेटियों की माताओं को जीजाबाई सम्मान से विभूषित किया गया। इस अवसर पर रजनी सक्सेना ने कहा कि खेलों में नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों की माताओं का सम्मान सराहनीय पहल है।
खेल दिवस पर जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों के साथ ही उनकी माताओ को जीजाबाई खेल रत्न सम्मान प्रदान किया गया। खिलाड़ियों की माताओं को मुख्य अतिथि नगरपालिका उपाध्यक्ष रजनी योगेश सक्सेना, क्लब की अध्यक्ष आकांक्षा रावत, स्कूल शिक्षा विभाग के खेल अधिकारी सुरजीत अहिरवार एवं बेटी क्लब की उपाध्यक्ष मीना श्रीवास्तव के करकमलों से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का शुभारम्भ मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रजनी सक्सेना ने कहा के हमारी बेटियां खेलों में जिले का नाम रोशन करें और अपनी प्रथम गुरु माता-पिता के बताए मार्ग पर चलें। जिस तरह शिवाजी को उनकी माताजी जीजाबाई ने हर कला में पारंगत बनाया उसी तरह आप भी अपनी मां से मार्गदर्शन लेकर आगे बढ़ें। अध्यक्षीय उद्बोधन में आकांक्षा रावत ने कहा कि आज बहुत ही गौरव का दिन है कि खिलाड़ियों के साथ-साथ उनकी माताओं का भी सम्मान किया जा रहा है। आप लोग और अच्छा खेलें और अपना लक्ष्य निर्धारित करें। इस अवसर पर दतिया जिले का नाम रोशन करने वाली खिलाड़ी बेटियों को उनकी माताओं के साथ जीजाबाई सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वालों में हरियाणा पंचकूला में हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स के थांग-ता मार्शल आर्ट में प्रतिभाग करने वाले रिया गुर्जर और उनकी माता रानी गुर्जर, शुभी सेन और उनकी माताश्री किरण, जूडोका भावना यादव और उनकी मां प्रभा यादव, कराटेबाज शिक्षा अहिरवार व उनकी माताश्री अरुणा सुमन के साथ यूनिवर्सिटी खेलने वाली क्रिकेट खिलाड़ी भूमिका श्रीवास्तव और उनकी माता किरण श्रीवास्तव शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन संजय रावत ने किया। आभार क्लब के संरक्षक अशोक श्रीवास्तव ने माना। इस अवसर पर खिलाड़ी बेटियों और बेटी क्लब की महिला पदाधिकारियों के बीच रस्साकशी मुकाबला हुआ जिसमें खिलाड़ी बेटियों ने महिला पदाधिकारियों को 2-0 से हराया। कार्यक्रम में आनंद मोहन सक्सेना, अभिषेक गुर्जर, गोविंद सिंह गुर्जर, अशोक श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।