हॉकी, मुक्केबाजी और रोइंग को बढ़ावा देने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस शुरू

नामी कोच दे रहे खिलाड़ियों को प्रशिक्षण
खेलपथ संवाद
चंडीगढ़।
हॉकी, मुक्केबाजी, रोइंग खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया ने सेक्टर-42 के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बना दिया है। भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने इन तीनों खेलों के लिए शहर को चुना है।
यहां पर देशभर से हॉकी, मुक्केबाजी, रोइंग के खिलाड़ियों को चुनकर लाया जा रहा है। इन खिलाड़ियों को बेहतरीन कोच प्रशिक्षण देकर तराशने का काम करेंगे। खिलाड़ियों को बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे कि यह खिलाड़ी नेशनल टीमों का हिस्सा बनते हुए देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल बटोर कर लाएं।
मुक्केबाजी के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए द्रोणाचार्य अवार्डी और पूर्व मुक्केबाज रहे शिव सिंह को चुना गया है। इन्होंने सेक्टर-42 के मुक्केबाजी रिंग में खिलाड़ियों को तराशने का काम शुरू कर दिया है। इनके पास अभी कुल सात खिलाड़ी हैं जिनमें पांच लड़के और दो लड़कियां शामिल हैं। सेक्टर-42 के हॉकी स्टेडियम में हॉकी का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया गया है। हॉकी के वरिष्ठ कोच गुरमिंदर सिंह की निगरानी में 14 लड़के और पांच लड़कियां अभ्यास कर रही हैं। वहीं, रोइंग सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आठ खिलाड़ी हैं जिनमें सात लड़के और एक लड़की है। इन खिलाड़ियों को सुखना लेक पर कोच अरविंदर सहगल कोचिंग दे रहे हैं।
खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल की सुविधा
तीनों खेलों के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए देश के कई राज्यों में ट्रायल लिए गए। ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों की शारीरिक क्षमता जांचने के लिए कोच भी मौजूद रहे। बेहतरीन दमखम दिखाने के बाद चयनित हुए खिलाड़ियों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए चुना गया। कोचों ने इन खिलाड़ियों को तराशने का काम शुरू कर दिया है। इन खिलाड़ियों के लिए सेक्टर-42 में हॉस्टल की व्यवस्था भी की गई है।

रिलेटेड पोस्ट्स