चेस ओलम्पियाड की कांस्य विजेता टीमों पर होगी धनवर्षा

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक-एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की
खेलपथ संवाद
चेन्नई।
भारत की महिला और ओपन सेक्शन टीम ने फीडे 44वें चेस ओलम्पियाड में कांस्य पदक हासिल किया। इसके बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दोनों ही टीमों के लिए ईनाम की घोषणा की है। स्टालिन ने बुधवार को भारतीय ओपन सेक्शन और महिला टीम को एक-एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। 
स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु सरकार ने अंतरराष्ट्रीय इनडोर खेल को सफलतापूर्वक आयोजित किया। इसे दुनिया भर से प्रशंसा मिली है। फीडे शतरंज ओलम्पियाड मामल्लापुरम में आयोजित किया गया था। 28 जुलाई को इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी और 9 अगस्त को यह समाप्त हुआ। चेस ओलम्पियाड में भारत की दो टीमों ने हिस्सा लिया था। ओपन सेक्शन और महिला टीमों ने इसमें हिस्सा लिया। भारत की 'बी' टीम ने ओपन सेक्शन में कांस्य पदक जीता, जबकि भारत 'ए' महिला टीम भी तीसरे स्थान पर रही। मंगलवार को नतीजे सामने आए। मुख्यमंत्री ने एक बयान में दोनों टीमों के पदक जीतने पर खुशी जाहिर की और कहा कि इससे देश का सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि दो विजेता टीमों में से प्रत्येक को तमिलनाडु सरकार द्वारा एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा।

रिलेटेड पोस्ट्स