घर लौटे राष्ट्रमंडल के हीरो खिलाड़ी

स्वागत में जुटे परिजनों ने ढोल की थाप पर किया भांगड़ा
खेलपथ संवाद
अमृतसर (पंजाब)।
बर्मिंघम में हो रहे कॉमनवेल्थ खेलों में पदक जीत देश का नाम रोशन करने वाले पंजाब के चार खिलाड़ी शनिवार को भारत लौट आए। बर्मिंघम से श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे सभी खिलाड़ियों का अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने स्वागत किया और उन्हें बुके देकर बेहतर भविष्य की कामना की। 
अमृतसर जिला के गांव बल सचंदर के वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह का एयरपोर्ट पहुंचने पर उनके पिता किरपाल सिंह और माता ने गले लगाकर स्वागत किया। इसके अलावा विकास ठाकुर, हरजिंदर कौर और गुरदीप सिंह का डीसी ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिल्वर मेडल जीतने वाले विकास ठाकुर को 50 लाख रुपये का ईनाम और कांस्य पदक जीतने वाले बाकी तीनों खिलाड़ियों को 40-40 लाख रुपये देने का एलान किया है। 
पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह हेअर ने भी इन खिलाड़ियों को बधाई भेजी है। बर्मिंघम से यहां पहुंचने के बाद यह चारों खिलाड़ी एसजीआरडी एयरपोर्ट से सीधे पटियाला के लिए रवाना हो गए, जो वहां आयोजित किए जा रहे कैंप में शामिल होंगे। राष्ट्रमंडल खेलों में वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीतने वाले लवप्रीत सिंह के परिजनों ने अमृतसर एयरपोर्ट के बाहर उनके आगमन से पहले ढोल-नगाड़ों पर डांस किया। उनके दादा ने कहा कि हमें बहुत खुशी है। वह अपनी मेहनत से यहां तक पहुंचा। परिवार के लोगों ने भी साथ दिया है।

 

रिलेटेड पोस्ट्स