प्रिया मलिक ने इटली में जीता गोल्ड मेडल

विश्व कैडेट कुश्ती चैम्पियनशिप
खेलपथ संवाद
जींद।
जिले के निडानी गांव स्थित चौधरी भरतसिंह मेमोरियल खेल स्कूल की होनहार खिलाड़ी प्रिया मलिक ने इटली में चल रही विश्व कैडेट कुश्ती चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर देश को गौरवान्वित किया। प्रिया मलिक ने 73 किलोग्राम भार वर्ग में युक्रेन की पहलवान मरीया जेनकीना को पहले ही बाउट में 0 के मुकाबले 10 अंक से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।
स्कूल के संरक्षक प्रदेश के पूर्व डीजीपी डॉ. महेन्द्र सिंह मलिक ने प्रदेश की लाड़ली बेटी प्रिया को बधाई देते हुए कहा कि संस्था के खिलाड़ियों का हमेशा प्रयास रहता है कि समय समय पर देश का सम्मान बढ़ाया जा सके। संस्था के चेयरपर्सन कृष्णा मलिक ने कहा कि साधारण किसान जयभगवान के घर जन्मी बेटी प्रिया पर आज पूरा देश गर्व कर रहा है और इससे पहले भी प्रिया ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। जिसमें 2019 में पुणे में आयोजित खेलो इण्डिया में गोल्ड मेडल, 2019 में दिल्ली में आयोजित 17वें स्कूल गेम्स में गोल्ड मेडल तथा 2020 में पटना में आयोजित नेशनल कैडेट चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल, 2021 में हंगरी में आयोजित विश्व कैडेट कुश्ती चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल शामिल हैं। इस मौके पर पूर्व सरपंच दलीप सिंह मलिक, संस्था सचिव रणधीर सिंह श्योराण, डायरेक्टर सुखबीर पंघाल, संस्थाओं के प्राचार्य रामचंद्र, पूनम श्योराण, प्रवक्ता आनन्द लाठर व प्रशिक्षक जगदीश, नरेश पहलवान रामकली आदि ने प्रिया को बधाई दी है।

रिलेटेड पोस्ट्स