खिलाड़ी के जोरदार पंच से रिंग में गिरे बॉक्सर निखिल की मौत

राज्यस्तरीय किक-बॉक्सिंग प्रतियोगिता
खेलपथ संवाद
बेंगलूरु।
बेंगलुरु में किक-बॉक्सिंग मैच के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ। राज्यस्तरीय मैच में बॉक्सर के पंच से सामने वाले खिलाड़ी की मौत हो गई। निखिल सुरेश हादसे का शिकार बने। लाइव मैच के दौरान दूसरे खिलाड़ी नवीन के पंच पर निखिल रिंग में गिर गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां दो दिन बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी खिलाड़ी नवीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बेंगलुरु में इस टूर्नामेंट का आयोजन नौ से 10 जुलाई तक हुआ। घटना 10 जुलाई को हुई थी। मैच के दौरान नवीन ने एक पंच मारा तो निखिल रिंग में गिर गए। उन्हें उठाने के लिए काफी कोशिशें की गईं, लेकिन वह नहीं उठे। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहां निखिल दो दिनों तक कोमा में रहे। निखिल को बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गई।
बेंगलुरु पुलिस ने इस मामले में प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी नवीन और आयोजक के खिलाफ आईपीसी की धारा 304ए के तहत लापरवाही का मामला दर्ज किया है। निखिल के पिता कराटे खिलाड़ी हैं। 23 वर्षीय इस युवा खिलाड़ी ने कम समय में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर ली थीं। निखिल के पिता ने आयोजकों पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि अगर समय पर बेटे को इलाज मिल जाता तो वह जिंदा होता।
निखिल के पिता ने कहा कि एम्बुलेंस और चिकित्सीय व्यवस्था की कमी के कारण ऐसा हुआ है। घटना के बाद आयोजक वहां से फरार हो गया है। इस मामले में राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ने कहा कि आयोजकों से उनका कोई संबंध नहीं है। निखिल ने मैसूर के विक्रम से ट्रेनिंग ली थी।

रिलेटेड पोस्ट्स