डबरा के खिलाड़ियों ने किया गुरु मुकेश बाथम का सम्मान

तन-मन से खिलाड़ियों की मदद को रहते हैं तैयार
खेलपथ संवाद
डबरा।
डबरा नगर में गुरु द्रोणाचार्य की ख्याति प्राप्त मुकेश बाथम को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर नगर के खिलाड़ियों ने सम्मानित किया। मुकेश बाथम खेलों के लिए पूरी समर्पित रहते हैं। इन्होंने अपने प्रयासों से डबरा को खेलों में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहचान दिलाई है।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग में बतौर खेल युवा समन्वयक सेवाएं दे रहे मुकेश बाथम ने नगर के कई बालक-बालिका खिलाड़ियों की प्रतिभा को न केवल पहचाना बल्कि उन्हें राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाने में तन-मन से अपना योगदान भी दिया। इनसे प्रशिक्षण हासिल कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर नगर का को गौरवान्वित किया है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिए जा रहे खेल अलंकरण (एकलव्य अवॉर्ड एवं विक्रम अवॉर्ड) से भी नगर के विश्वजीत जाट, लोकपाल जाटव, प्रियांशु सेन, गौरी दुबे आदि नॉमिनेट हो चुके हैं।
खिलाड़ियों की इस सफलता का श्रेय गुरु मुकेश बाथम को जाता है। गुरु पूर्णिमा को नगर के राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय बालक-बालिका खिलाड़ियों ने मुकेश बाथम को शाल-श्रीफल भेंटकर तथा पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया। सम्मानित करने वाले खिलाड़ियों में लोकपाल जाटव, अभिषेक माझी, अनुज पचौरी, राहुल बघेल, भारतीय जाटव, योगेश शर्मा, हरपेंद्र कुशवाह, ललित आदि शामिल हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स