युवा राष्ट्रीय मुक्केबाजी में सेना और हरियाणा का जलवा

सेना को पुरुष वर्ग तो हरियाणा को महिला वर्ग की टीम चैम्पियनशिप
खेलपथ संवाद
चेन्नई।
सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) और हरियाणा ने मंगलवार को सम्पन्न हुई पांचवीं युवा राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में टीम चैम्पियनशिप जीती। सेना के पुरुष मुक्केबाजों ने अंतिम दिन 11 फाइनल में शिरकत करते हुए नौ में जीत दर्ज की और शीर्ष स्थान हासिल किया। सेना ने 81 अंक के साथ टीम चैम्पियनशिप जीती। सेना के लिए पहला स्वर्ण गत एशियाई युवा चैम्पियन विश्वनाथ सुरेश (48 भारवर्ग) ने हरियाणा के विशेष को हराकर जीता।
एसएससीबी के लिए जादुमनी मेंडेंगबाम (51 भारवर्ग), आशीष (54 भारवर्ग), निखिल कुमार (57 भारवर्ग), हर्ष (60 भारवर्ग), प्रीत मलिक (63.5 भारवर्ग), अंकुश पंघाल (67 भारवर्ग), दीपक (75 भारवर्ग) और मोहित (86 भारवर्ग) ने भी सोने के तमगे जीते। अंजनी कुमार (71 भारवर्ग) और रिद्धम (92 भारवर्ग से अधिक) ने रजत पदक जीते। 
पुरुष वर्ग में हरियाणा की टीम 44 अंक के साथ दूसरे जबकि मध्य प्रदेश की टीम 28 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही। हरियाणा ने दो स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदक जीते जबकि मध्य प्रदेश ने अपने अभियान का अंत एक स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक के साथ किया।
हरियाणा के खाते में नौ स्वर्ण और दो रजत
महिला वर्ग में हरियाणा की मुक्केबाजों ने नौ स्वर्ण और दो रजत पदक जीते और टीम 72 अंक के साथ शीर्ष पर रही। हरियाणा के लिए भावना (48 भारवर्ग) और एशियाई युवा चैम्पियन तमन्ना (50 भारवर्ग) के अलावा नीरू खत्री (54 भारवर्ग), रवीना (63 भारवर्ग), प्रियंका (66 भारवर्ग), लाशु यादव (70 भारवर्ग), मुस्कान (75 भारवर्ग), प्रांजल यादव (81 किग्रा) और कीर्ति (81 किग्रा से अधिक) ने स्वर्ण पदक जीते। अंजलि (52 भारवर्ग) और प्राची (60 भारवर्ग) ने रजत पदक अपने नाम किए। महाराष्ट्र की टीम महिला वर्ग में 34 अंक के साथ दूसरे जबकि दिल्ली की टीम 18 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही।

रिलेटेड पोस्ट्स