बॉक्सर नीतू कॉमनवेल्थ में बरसाएंगी मुक्के

ट्रायल में जानी-मानी बॉक्सर मेरीकॉम को हराया
खेलपथ संवाद
भिवानी।
भिवानी की बॉक्सर बेटी नीतू घनघस कॉमनवेल्थ खेलों में देश का मान बढ़ाने जा चुकी हैं। ट्रायल में मेरी कॉम को पछाड़ कर नीतू ने कॉमनवेल्थ का टिकट पाया है। कॉमनवेल्थ इंग्लैंड के बर्मिंघम में 28 जुलाई से शुरू हो रहे हैं। जिसके लिए नीतू रवाना हो गई हैं। 
नीतू ने हाल ही में कॉमनवेल्थ के लिए हुई ट्रायल में भारत की जानी-मानी बॉक्सर मेरीकॉम को हरा कर अपना टिकट पक्का किया है। अब 28 जुलाई को इंग्लैंड के बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम के लिए नीतू रवाना हुयी। कॉमनवेल्थ शुरू होने तक नीतू आयरलैंड में ट्रेनिंग करेंगी। कॉमनवेल्थ के लिए रवाना होने से पहले नीतू अपने पिता जयभगवान व ताऊ रणबीर प्रधान के साथ अपने घर पर थीं। इस दौरान नीतू ने कहा कि हाल ही में केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाक़ात हुई थी। इससे पहले वो वर्ल्ड चैम्पियनशिप से लेकर कई अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुकी हैं। नीतू ने बताया कि इसके बाद वे एशियन गेम्स और फिर ओलम्पिक की तैयारी में जुटेंगी।

 

रिलेटेड पोस्ट्स