चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के मुक्केबाजों की मजबूत शुरुआत
पांचवीं युवा पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप
खेलपथ संवाद
चेन्नई। एशियाई जूनियर चैम्पियन (2021) रोहित चमोली की अगुवाई में चंडीगढ़ के चार मुक्केबाजों ने पांचवें युवा पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में गुरुवार को जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया। रोहित ने पुरुषों के 51 किलो भारवर्ग के शुरुआती चरण के एकतरफा मुकाबले में छत्तीसगढ़ के तुषार ध्रुव को आसानी से 5-0 के अंतर से हराया।
रोहित के अलावा आशीष कुमार (75 किलो भारवर्ग), नेहा (54 किलो भारवर्ग) और परिणीता श्योराण (48 किलो भारवर्ग) ने भी आसान जीत हासिल की। महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के मुक्केबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। महाराष्ट्र की मौजूदा महिला राष्ट्रीय चैम्पियन देविका घोरपडे (52 किलो भारवर्ग) के अलावा जाह्नवी (48 किलो भारवर्ग), सिमरन वर्मा (50 किलो भारवर्ग) और पुरुष वर्ग में नीरज राजभर (54 किलो भारवर्ग) अगले दौर में पहुंचने में सफल रहे।
उत्तर प्रदेश की तीन महिला मुक्केबाजों समेत सात खिलाड़ी अगले दौर में पहुंच गए। इनमें महिलाओं में कुसुम (50 किलो भारवर्ग) श्रद्धा (63 किलो भारवर्ग) और वर्षा सिंह (54 किलो भारवर्ग) जबकि पुरुषों में भूपेंद्र कुमार (51 किलो भारवर्ग), रोहित यादव (57 किलो भारवर्ग), सुमित सिंह धाकरे (75 किलो भारवर्ग) और रॉकी चौधरी (80 किग्रा) के नाम शामिल हैं। दिल्ली की मुक्केबाजों में संजना (48) डोली (52) और सिया (54 भारवर्ग) ने शुरुआती चरण में जीत दर्ज की।