इंदौर में ब्लैक बेल्टधारी बनी नौ साल की अवनि

प्रशिक्षक पूनम गुप्ता के प्रयास ला रहे रंग

खेलपथ संवाद

भोपाल। प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती। यदि बचपन से ही बच्चे को सही दिशा और मार्गदर्शन मिल जाए तो फिर उसे सफलता के शिखर को छूने से कोई नहीं रोक सकता। प्रशिक्षक पूनम गुप्ता के प्रशिक्षण से निखरी भोपाल की नौ साल की अवनि सक्सेना ने हाल ही इंदौर में ब्लैक बेल्ट हासिल कर एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज की है।

अवनि चार वर्ष की उम्र से कराते सीख रही है। यह होनहार बेटी आगे चलकर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेने के साथ ही अपने प्रदेश और देश के लिए मेडल जीतने का सपना देख रही है। अपने सपने को साकार करने कि लिए वह अपनी प्रशिक्षक पूनम गुप्ता से कराते की गूढ़ बातों को न केवल सीख रही है बल्कि उन्हें अमल में भी ला रही है।

अवनि ने अब तक कई शासकीय एवं निजी राज्यस्तरीय कराते प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है और मेडल भी जीते हैं। गौरतलब है कि अवनि वर्ष 2017 से कोच पूनम गुप्ता से ट्रेनिंग ले रही है। इसके अलावा इसने सेन्सई अशोक सेन तथा सेम्पई मोनालिसा यादव से भी प्रशिक्षण लिया है। अवनि की शानदार उपलब्धि पर अवनि के पिता प्रफुल्ल सक्सेना, माता प्रियंका सक्सेना तथा सभी प्रशिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त कर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

 

 

 

रिलेटेड पोस्ट्स