मीराबाई चानू को स्वर्ण, नया रिकॉर्ड बनाने से चूकीं
खेलो इंडिया महिला भारोत्तोलन लीग
खेलपथ संवाद
नगरोटा बागवान (हिमाचल प्रदेश)। ओलम्पिक पदक विजेता सेखोम मीराबाई चानू ने पहली खेलो इंडिया महिला भारोत्तोलन लीग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता लेकिन स्नैच में अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड नहीं बना सकीं। टोक्यो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता चानू ने 191 किलो (86 और 105 किलो) वजन उठाया।
ज्ञानेश्वरी देवी (170 किलो) दूसरे और एशियाई भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में 45 किलो की पूर्व स्वर्ण पदक विजेता झिल्ली डालाबेहरा (166 किलो) तीसरे स्थान पर रहीं। चानू ने शुरूआत 86 किलो वजन उठाकर की लेकिन दूसरे और तीसरे प्रयास में 89 किलो वजन नहीं उठा सकी । उनका सर्वश्रेष्ठ निजी रिकॉर्ड 88 किलो का है जो उन्होंने 2020 राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के दौरान उठाया था। 49 किलो युवावर्ग में महाराष्ट्र की आरती तत्गुंती ने 148 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता जबकि असम की पंचमी सोनोवाल दूसरे और हरियाणा की हिमांशी तीसरे स्थान पर रही। ज्ञानेश्वरी ने 49 किलो जूनियर वर्ग में भी स्वर्ण पदक जीता जबकि संजू देवी दूसरे और वी रितिका तीसरे स्थान पर रही ।