45 किलो की हर्षदा ने 83 किलो वजन उठाया

नेशनल रिकॉर्ड बना स्वर्ण पदक जीता
खेलपथ संवाद
चंडीगढ़।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में महाराष्ट्र पदक तालिका में दूसरे नम्बर पर काबिज है। यहां की धाकड़ खिलाड़ी हर्षदा गरुड़ ने वेटलिफ्टिंग में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है। हर्षदा ने 45 किलो भारवर्ग के क्लीन एंड जर्क में पवनी कुमारी का 80 किलो का रिकॉर्ड तोड़ा है। हर्षदा ने क्लीन एंड जर्क में 83 किलो वजन उठाकर नेशनल में नया रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक का खिताब हासिल किया है। इस खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हर्षदा गरुड़ ने 152 किलो वजन उठाकर उत्तर प्रदेश की अंजली पटेल को हराया है। इसके अलावा टीम के खिलाड़ी मुकुंद अहीर ने 55 किलो भारवर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया है। 
वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भी हर्षदा ने रचा था इतिहास 
मई में हर्षदा शरद गरुड ने इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन की जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। इस प्रतियोगिता में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाली हर्षदा पहली वेटलिफ्टर बनी थीं। इससे पहले मीराबाई चानू ने 2013 में इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक और पिछले साल 2021 में अचिंता शेउली ने सिल्वर मेडल जीता था।
इससे पहले भी नेशनल रिकॉर्ड तोड़ चुकी हैं हर्षदा
हर्षदा महाराष्ट्र के पुणे की रहने वाली हैं। वह 2020 के खेलो इंडिया गेम्स में नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी हैं। उस समय हर्षदा ने 45 किलोग्राम वर्ग में ही 139 किलो का वजन उठाकर नेशनल रिकॉर्ड बनाया था और अंडर-17 और अंडर-21 दोनों वर्गों में टॉप पर रही थीं। खेलो इंडिया गेम्स 2020 में हर्षदा ने स्नैच में 62 किलो और क्लीन-एंड-जर्क में 77 किलो का वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता था। तब से हर्षदा का प्रदर्शन और भी बेहतर होता गया है।

रिलेटेड पोस्ट्स