शिप्रा और अमित ने लगाए स्वर्णिम निशाने

प्रथम डॉट चैम्पियनशिप व चैलेंजर कप का समापन

खेलपथ संवाद

प्रयागराज। प्रयागराज डिस्ट्रिक्ट डॉट एसोसिएशन व निर्भय लक्ष्य सोसाइटी द्वारा आयोजित प्रथम डिस्ट्रिक्ट डॉट चैम्पियनशिप व चैलेंजर कप प्रतियोगिता में शिप्रा मिश्रा और अमित सिंह ने स्वर्णिम निशाने लगाते हुए खेलप्रेमियों की वाहवाही लूटी। प्रतियोगिता का समापन और पारितोषिक वितरण एनएलएस स्पोर्ट्स एकेडमी में वरिष्ठ समाजसेवी व पार्षद आनंद अग्रवाल के करकमलों से किया गया।

प्रयागराज डिस्ट्रिक्ट डॉट एसोसिएशन व निर्भय लक्ष्य सोसाइटी द्वारा आयोजित प्रथम डिस्ट्रिक्ट डॉट चैम्पियनशिप व चैलेंजर कप प्रतियोगिता में शिप्रा मिश्रा ने गोल्ड, कुमारी सृष्टि ने सिल्वर मेडल तथा चारुल यादव ने ब्रांज मेडल अपने नाम किया। हर्ष गौड़ को प्रोत्साहन पुरस्कार मिला। इसी तरह चैलेंजर कप में अमित सिंह ने गोल्ड मेडल, कुमारी रूपल यादव सिल्वर तथा कुमारी पायल ने ब्रांज मेडल जीता। सुजीत पाल को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया।

प्रयागराज डिस्ट्रिक्ट डॉट एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुप पाण्डेय व निर्भय लक्ष्य सोसाइटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष  एन.आई.एस. कोच जागृति गुप्ता ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट चैम्पियनशिप के विजयी खिलाड़ी जून के तीसरे सप्ताह में आयोजित होने वाली स्टेट चैम्पियनशिप में भाग लेंगे वहीं प्रयागराज में चैलेंजर कप का आयोजन समय-समय पर होता रहेगा। प्रतियोगिता के समापन और पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी व पार्षद आनंद अग्रवाल के साथ ही पत्रकार अभिषेक गुप्ता,  राम बहादुर यादव, प्रवीण गोस्वामी आदि उपस्थित थे।

 

रिलेटेड पोस्ट्स