दो बॉक्सर बेटियों ने फिर किया भिवानी का नाम रोशन

कर्नाटक में जीते गोल्ड मेडल, विजय जुलूस निकाला
खेलपथ संवाद
भिवानी।
भिवानी की दो बॉक्सर बेटियों ने एक बार फिर गोल्ड मेडल जीतकर देश में नाम रोशन किया और साबित किया है कि हमारी बेटियां बेटों से कम नहीं। विजेता बेटियों की इस जीत पर परिजनों व खेलप्रेमियों ने सिर आंखों पर बैठ कर विजय जुलूस निकाला। मिनी क्यूबा कहे जाने वाले भिवानी की दो बेटियों ने एक बार फिर जिले का नाम पूरे देश में रोशन किया है। 
आरज़ू व जोनी ने 20 से 26 मई तक कर्नाटक में आयोजित सब जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीते हैं। जोनी ने 44 किलोग्राम और आरज़ू ने 42 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीते हैं। विद्यानर स्थित अजीत बॉक्सिंग क्लब की इन विजेता बॉक्सरों का परिजनों व खेलप्रेमियों द्वारा भिवानी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। ये दोनों बेटियां ओलम्पिक विजेता बॉक्सर विजेंदर सिंह के गांव कालुवास की हैं। 
क्लब से लेकर गांव तक ढोल नगाड़ों के साथ इन बेटियों का विजय जुलूस निकाला गया। जोनी व आरज़ू ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच नवीन को दिया और कहा कि वो अब और कड़ी मेहनत करेंगी। उन्होंने बताया कि उनका सपना एक दिन ओलम्पिक में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करना है। वहीं आरज़ू व जोनी के कोच नवीन बल्हारा उर्फ़ फ़्रूटी ने इन बेटियों की जीत पर गर्व जताया और कहा कि ये दोनों बेटियां आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हैं। सरकार सहयोग करे तो ये बहुत आगे जा सकती हैं। भिवानी की बेटियां बेटों से किसी भी क्षेत्र में पिछले नहीं। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आरज़ू व जोनी में ये साबित कर दिया है कि मौक़ा मिले तो बेटियां किसी भी मुक़ाम को हासिल कर सकती हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स