खेल प्रशिक्षण से होगा बच्चों का व्यक्तित्व विकासः शर्मिला डाबर
राजगढ़ के खेल मैदानों में गूंज रहीं नौनिहालों की किलकारियां
खेलपथ संवाद
राजगढ़। जिला खेल और युवा कल्याण विभाग राजगढ़ द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविरों में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा है। रीजनल स्पोर्ट्स आफीसर शर्मिला डाबर के प्रयासों से राजगढ़ के क्रीड़ांगनों में सुबह-शाम सैकड़ों प्रतिभाशाली खिलाड़ी विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण लेते देखे जा सकते हैं।
खेल प्रशिक्षण शिविरों में बच्चे बॉक्सिंग, फुटबाल, जूडो, कराते, वालीबाल के साथ ही योग के गुर सीख रहे हैं। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर राजगढ़ जिले के विभिन्न क्रीड़ांगनों में आयोजित किए गए हैं। यहां के प्रशिक्षक प्रतिभाशाली बच्चों को खेल के बेसिक्स बताने के साथ ही उनके कौशल को भी निखार रहे हैं। इन शिविरों में खिलाड़ियों को आत्मरक्षा और खेलकूद प्रतियोगिता के लिए भी प्रशिक्षित किया जा रहा है।
खेल प्रशिक्षण शिविरों को लेकर रीजनल स्पोर्ट्स आफीसर शर्मिला डाबर का कहना है कि इसका उद्देश्य सिर्फ किसी खेल का प्रशिक्षण भर ही देना नहीं है, बल्कि प्रतिभागी बच्चों के लिए सार्वभौमिक विकास का एक नया रास्ता खोलना भी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इन शिविरों में प्रतिभागी बच्चों के व्यक्तित्व को एक नया आयाम मिलेगा।