ग्वालियर के आर्म रेसलर हैदराबाद में दिखाएंगे दम

नेशनल आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में शिरकत करने 37 आर्म रेसलर रवाना

खेलपथ संवाद     

ग्वालियर। भोपाल में हुई राज्यस्तरीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में जौहर दिखाने वाले ग्वालियर के 37 आर्म रेसलर अब हैदराबाद में अपना दमखम दिखाएंगे। ये आर्म रेसलर 31 मई से छह जून तक होने वाली नेशनल आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता (गोच्चीवाला स्टेडियम) में शिरकत करने को हैदराबाद रवाना हो चुके हैं। इस प्रतियोगिता में देश के 25 राज्यों के लगभग 900 खिलाड़ी प्रतिभागिता कर रहे हैं।

ग्वालियर आर्म रेसलिंग वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. केशव पांडेय ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में ग्वालियर के 37 खिलाड़ी भाग लेंगे जिसमें लगभग 15 मेडल सम्भावित हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में मनीष कुमार (वर्ल्ड चैम्पियन), सचिन गोयल (भारत केसरी), अरविंद रजक (वर्ल्ड सिल्वर मेडलिस्ट) प्रमुख हैं। इसके अलावा डिसेबल वर्ग से रिंकू गुर्जर, संजीव, दीपक शर्मा, मकरंद, मनोज, अजीत प्रजापति, राजेश, राजेंद्र एवं पुरुष वर्ग से  सुजीत माहौर, उमेश पाल, सोनू चंदेल, जोगेंद्र यादव, राजेश सोनी, संदीप सरल, उज्जवल अग्रवाल, राज भदौरिया तथा जूनियर वर्ग से आयुष कौशल, प्रियांश यादव, अनुज, मधुसूदन, देवेंद्र माहौर, विकास गुर्जर, शिवम गुर्जर, आकाश रजक, भरत भदौरिया, अनिल, गुलशन, राहुल, आशीष एवं महिला वर्ग से भावना गोस्वामी, काजल तोमर, हेमलता, पूजा भदौरिया, श्वेता राजावत व शैलजा प्रमुख हैं। राजेश सोनी टीम का नेतृत्व करेंगे।

डॉ. पांडेय ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी अक्टूबर में टर्की में होने वाली वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को संस्था के सचिव दीपक तोमर, भाजपा नेता आशीष राठौर, राजेन्द्र मुदगल, अरविंद जैमिनी, संजीव शर्मा आदि प्रोत्साहित करते हुए जीत की शुभकामनाएं दी हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स