शातिर प्रज्ञानानंदा फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय

चेसेबल मास्टर्स शतरंज में नीदरलैंड के ग्रैंडमास्टर अनीश गिरी को हराया
चेन्नई।
युवा ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानानंदा ‘मेल्टवाटर चैम्पियंस शतरंज टूर चेसेबल मास्टर्स’ टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गये हैं। बुधवार को उन्होंने नीदरलैंड के ग्रैंडमास्टर अनीश गिरी को 3.5-2.5 से हराया। चार गेम का आनलाइन सेमीफाइनल मैच 2-2 से बराबरी पर था, जिसके बाद प्रज्ञानानंदा ने टाइब्रेकर में डच धुरंधर को मात दी। गिरी की यह टूर्नामेंट में पहली हार है। फाइनल में प्रज्ञानानंदा का सामना चीन के डिंग लिरेन से होगा। 
रात 2 बजे जीतने के बाद बोले- सुबह स्कूल जाना है
सेमीफाइनल में प्रज्ञानानंदा पहला गेम हार गये, लेकिन दूसरे में वापसी की। उन्होंने तीसरा गेम जीतकर स्कोर 2-1 कर दिया, हालांकि गिरी ने अपना पूरा अनुभव लगाकर चौथा गेम जीता और मुकाबले को टाइब्रेकर में ले गए। मैच देर रात खत्म हुआ, जिसके बाद प्रज्ञानानंदा ने कहा,‘मुझे 8:45 बजे स्कूल जाना है और अभी रात के दो बज रहे हैं।’ 

 

रिलेटेड पोस्ट्स