ग्रामीणों ने मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को ‘पलकों’ पर बैठाया
32वीं राष्ट्रीय नौकायन तथा 10वीं ड्रैगन बोट रेस प्रतियोगिता में किया कमाल
खेलपथ संवाद
गुरूग्राम। मध्य-प्रदेश के भोपाल में 32वीं राष्ट्रीय नौकायन प्रतियोगिता तथा 10वीं ड्रैगन बोट रेस प्रतियोगिता में मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। अपने गांव बालुदा पहुंची बेटियों की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए लोगों ने उनका जगह-जगह स्वागत किया है। खिलाड़ियों के सम्मान में गांव भोंडसी, अभयपुर, खेडला में भी अलग-अलग समारोह हुए।
गांव में सभास्थल तक बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने पदक विजेताओं पर फूल बरसाए। नौकायान की 500 मीटर, 200 मीटर स्पर्धा में प्रतिभा ने रजत, कांस्य और संजना ने 200 मीटर में कांस्य, 500 मीटर में रविंद्र ने कांस्य तथा 10 वी ड्रैगन बोट रेस प्रतियोगिता की 500 मीटर प्रतिस्पर्धा में शिखा व संजना ने स्वर्ण और लड़कों की 500 मीटर प्रतिस्पर्धा में हर्ष ने रजत पदक जीता है।
दो किलोमीटर की जूनियर लड़के, लड़कियों की टीम स्पर्धा में मोनिका व शिखा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है वहीं मिक्स टीम में लड़कियों की 200 मीटर में मोनिका, संजना और प्रतिभा ने स्वर्ण, लड़कों की 200 मीटर मिक्स प्रतिस्पर्धा में नितिन व संदीप ने रजत और संदीप ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि डीडीपीओ नरेंद्र सारवान और ऋषि राज डांगी मौजूद थे। इस अवसर पर इंदु बाला ने विजेताओं एवं कोच रविन्द्र धनकड़, जयदीप सांगवान को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर सरपंच श्योराज खटाना, जतन वीर राघव, दीपक महरोलिया, प्रदेश महासचिव हरियाणा वाल्मीकि महासभा,राजपाल वाल्मीकि एसीसी मोर्चा अध्यक्ष बीजेपी, सहीराम तंवर, डॉक्टर ज्ञान चंद, संजय राघव, संदीप यादव, विजय पाल यादव, राजेंद्र यादव, रोहतास वाल्मीकि जगदीश कन्नोजिया, नरेश वाल्मीकि, राजेन्द्र यादव,संजीव कोशिक, चरन सिंह, दिनेश, मुकेश (मन्नू) बीना वाल्मीकी, नरेश मौजूद रहे।
‘गोल्ड जीतकर खींच दी नयी लकीर’
प्रतिभा के कोच रविंद्र धनखड़ और जयदीप सांगवान का कहना है कि भले ही प्रतिभा के परिवार से पहले कोई भी खिलाड़ी न रहा हो, लेकिन प्रतिभा ने ड्रेगन बोट में गोल्ड जीतकर एक नई लकीर खींच दी है। प्रतिभा के ताऊ दिनेश कुमार बिकानेरिया ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को शुरू से ही सुविधाएं दे ताकि वे खेल में निपुण होकर देश का नाम रोशन कर सकें। घर लौटी प्रतिभा का बुधवार को गांव बालूदा में भव्य स्वागत किया गया। सोहना से गांव तक जुलूस के रूप में उन्हें गांव में ले जाया गया। ग्रामीणों ने परिवार और प्रतिभा को खूब बधाईयां दीं। प्रतिभा द्वारा गोल्ड मेडल जीतकर गांव का नाम रोशन करने से हर ग्रामीण खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। सोहना के विधायक संजय सिंह ने प्रतिभा व उसके परिवार को बधाई दी है।
दमदमा झील में की प्रैक्टिस
गांव बालूदा की बेटी प्रतिभा ने 10वीं नेशनल आईसीएफ ड्रेगन बोट स्पर्धा में सोना जीत लिया। के4 स्पर्धा में रजत व कांस्य पदक जीता है। मेडल तक पहुंचने का प्रतिभा का सफर आसान नहीं था। सुविधाओं के अभाव के बीच उसने दमदमा झील में नौका चलाने का अभ्यास शुरू किया था। यहीं से प्रतिभा की प्रतिभा निखरी। गांव बालूदा की खिलाड़ी प्रतिभा पुत्री मुकेश कुमार बिकानेरिया एवं पुष्पा देवी ने अपनी प्रतिभा दिखाई है। वह डीवीएम स्कूल सोहना में दसवीं कक्षा की छात्रा है। श्री साई पब्लिक स्कूल में पहली से पांचवीं तक शिक्षा ली। मुकेश कुमार निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। इसने दमदमा झील में छह माह तक प्रैक्टिस की थी।