डबरा विकासखंड के खिलाड़ियों को दिया जाएगा निःशुल्क प्रशिक्षण
विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय पिपरोलिया ने ली बैठक
खेलपथ संवाद
डबरा (ग्वालियर)। डबरा विकास खण्ड की प्रतिभाओं को निःशुल्क खेल प्रशिक्षण दिलाने को शिक्षा विभाग ने भी कमर कस ली है। इस संदर्भ में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय पिपरोलिया ने खेलों से जुड़े लोगों के साथ एक बैठक लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रशिक्षण में उपस्थित सभी बालक-बालिका खिलाड़ियों को शिविरों के समापन के दौरान प्रमाण-पत्र एवं उत्कृष्ट खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
विकासखंड स्तर पर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 2022 का आयोजन करने हेतु स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय में विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय विजय पिपरोलिया की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में प्रशिक्षक सुनील झा प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डबरा, व्यवस्थापक किशोर पटसारिया प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय डबरा, सह व्यवस्थापक मुकेश बाथम ब्लॉक समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग डबरा एवं अन्य विद्यालयों तथा संकुल के शिक्षक उपस्थित हुए।
ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा किया जा रहा है। बैठक में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के आयोजन पर चर्चा हुई जिसमें बालक एवं बालिकाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। बालिकाओं को प्रशिक्षण सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक तथा बालकों को शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक दिया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रशिक्षण में उपस्थित सभी बालक-बालिका खिलाड़ियों को समापन के दौरान प्रमाण-पत्र एवं उत्कृष्ट खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। डबरा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले इच्छुक बालक-बालिका खिलाड़ी विद्यालय में उपस्थित होकर अपना निःशुल्क पंजीयन करा सकते हैं।