देवास ने जीती राज्यस्तरीय रग्बी प्रतियोगिता की चैम्पियंस ट्राफी
पूर्व सांसद अनूप मिश्रा ने विजेता टीमों और खिलाड़ियों को दी नगद राशि
खेलपथ संवाद
ग्वालियर। आईपीएस कॉलेज में ग्वालियर जिला रग्बी एसोसिएशन की मेजबानी में खेली गई तीसरी राज्यस्तरीय रग्बी प्रतियोगिता में देवास के खिलाड़ियों का जलवा रहा। देवास जूनियर बालक-बालिका वर्ग के साथ ही सीनियर पुरुष वर्ग में चैम्पियन रहा। तीन वर्गों में विजेता होने के चलते देवास को चैम्पियनशिप ट्राफी प्रदान की गई। प्रतियोगिता का समापन संयुक्त संचालक शिक्षा प्रो. दीपक पांडेय के मुख्य आतिथ्य में विजेता, उप-विजेता तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर किया गया।
तीन दिन तक चली प्रतियोगिता के जूनियर बालिका वर्ग में देवास प्रथम, शाजापुर द्वितीय तथा सीहोर तृतीय स्थान पर रहा। इसी तरह जूनियर बालक वर्ग में देवास पहले, मंदसौर दूसरे तथा शाजापुर तीसरे स्थान पर रहा। सीनियर महिला वर्ग में रायसेन पहले, इंदौर दूसरे तथा शाजापुर तीसरे स्थान पर रहा। सीनियर पुरुष वर्ग में देवास को पहला, खण्डवा को दूसरा तथा शाजापुर को तीसरा स्थान मिला। इस प्रतियोगिता में देवास ने चैम्पियंस ट्राफी पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में चारों ग्रुप की प्रथम आने वाली टीमों को पूर्व सांसद अनूप मिश्रा द्वारा नगद पुरस्कार प्रदान किए गए।
प्रतियोगिता के समापन और पारितोषिक वितरण समारोह में संयुक्त संचालक शिक्षा प्रो. दीपक पांडेय, फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव भूपेंद्र कान्त भारद्वाज, ग्वालियर रग्बी संघ के अध्यक्ष डॉ. केशव पांडेय, मध्य प्रदेश रग्बी एसोसिएशन के सचिव अबरार अहमद, समाजसेवी राजेन्द्र मुद्गल आदि उपस्थित रहे। तीन दिवसीय राज्यस्तरीय रग्बी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सभी खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र एवं विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण-पत्र दिए गए। सभी जिलों से आए निर्णायकों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। आभार भूपेंद्र कान्त भारद्वाज ने माना।