मध्य प्रदेश में नये आयाम स्थापित करेगा रग्बी खेलः डॉ. केशव पांडेय
राज्यस्तरीय रग्बी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन
खेलपथ संवाद
ग्वालियर। रग्बी महत्वपूर्ण खेल है इसमें तकनीक एवं स्टेमिना का विशेष प्रयोग होता है। खिलाड़ी सद्भाव के बीच इस खेल में अपना उत्कृष्ट कौशल दिखाते हुए प्रदेश की टीम में अपना स्थान सुनिश्चित करें। यह सारगर्भित उद्गार ग्वालियर रग्बी संघ द्वारा आई.पी.एस कॉलेज में आयोजित तृतीय राज्यस्तरीय रग्बी (जूनियर-सीनियर) प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) अविनाश तिवारी ने व्यक्त किए।
प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर ग्वालियर जिला रग्बी संघ के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय ने कहा कि यह खेल प्रदेश में नए आयाम स्थापित करेगा। उन्होंने बताया कि तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 12 जिलों के लगभग 300 खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता से ही मध्य प्रदेश की नेशनल खेलने वाली टीम का चयन किया जायेगा। उम्मीद है कि इस प्रतियोगिता से रग्बी के अच्छे खिलाड़ी मिलेंगे। प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर मध्यप्रदेश रग्बी एसोसिएशन के सचिव अबरार अहमद, आई.पी.एस. कॉलेज के डॉ. अरुण कुमार त्यागी एवं ग्रीनवुड स्कूल की चेयर परसन किरण भदौरिया भी मौजूद रहे।
तीसरी राज्यस्तरीय रग्बी प्रतियोगिता के दूसरे दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले हुए। दूसरे दिन के मुकाबलों का श्रीगणेश जिला शिक्षा अधिकारी ग्वालियर विकास जोशी की हौसलाअफजाई से हुआ। इस अवसर पर डॉ. केशव पांडेय, समाजसेवी राजेंद्र मुद्गल उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के दूसरे दिन जूनियर बालक वर्ग में देवास, शाजापुर इंदौर एवं मंदसौर की टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई वहीं सीनियर बालक वर्ग में खंडवा, देवास, रायसेन तथा शाजापुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम चार में प्रवेश किया। इसी प्रकार जूनियर बालिका वर्ग में देवास, सीहोर, शाजापुर ने सेमीफाइनल की टिकट कटाई। सीनियर बालिका वर्ग का फाइनल इंदौर और रतलाम के बीच खेला जाएगा।