तरुण और ज्योति ने जीते स्वर्ण पदक

ब्राजील से लौटने पर जोरदार स्वागत
खेलपथ संवाद
बहादुरगढ़।
शहर की एचएल सिटी स्थित शाइनिंग स्टार बैडमिंटन अकादमी के खिलाड़ियों ने ब्राजील अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप में दो स्वर्ण पदक हासिल किए हैं। तरुण ढिल्लों ने पुरूष कैटेगरी और ज्योति वर्मा ने महिला वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किए हैं। रैंकिंग में दूसरे नम्बर के खिलाड़ी तरुण ढिल्लो 2013 से अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं। 
तरुण ढिल्लो ने टोक्यो ओलम्पिक में भी चौथा स्थान हासिल किया था। पैरा एशियन गेम्स में भी स्वर्ण पदक हासिल कर चुके हैं। वहीं ज्योति वर्मा 2019 से अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल प्रतियोगिता में ज्योति वर्मा ने एकल में स्वर्ण और डबल्स में सिल्वर मेडल हासिल किया था। साल 2018 में दूसरी नेशनल पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप और 2019 में तीसरी नेशनल पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। 
पदक जीतकर अकादमी लौटे खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। शाइनिंग स्टार बैडमिंटन अकादमी की निदेशिका शैलजा जून ने विजेता खिलाड़ियों को बैडमिंटन किट देकर सम्मानित किया। वहीं राकेश जून ने कहा कि खिलाड़ी देश की धरोहर हैं। उनका प्रयास है कि सभी खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं यहीं पर मुहैया करवा सकें ताकि किसी भी स्तर पर हमारे खिलाड़ी विदेशी खिलाड़ियों से कम महसूस न कर सकें।

रिलेटेड पोस्ट्स