खेलो इंडिया में पूजा ने जीता रजत

खेलपथ संवाद
भिवानी।
द्वितीय खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता 2022 का आयोजन 24 अप्रैल से 3 मई तक कर्नाटक के बेंगलुरू में करवाया गया। प्रतियोगिता में बाबा भैरूनाथ स्पोर्ट क्लब चौधरी खेमचंद स्टेडियम बुसान की एथलीट पूजा शर्मा ने चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की तरफ से खेलते हुए हैप्टाथलॉन महिला वर्ग में 4728 अंक लेकर रजत पदक जीता। 
पूर्व डी.एस.ओ. कोच जयसिंह कालीरामन ने बताया कि आदर्श कॉलेज की द्वितीय वर्ष की जूनियर एथलीट का राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक प्रतियोगिताओं में छठा पदक है। चौधरी खेमचन्द स्टेडियम के खिलाड़ियों ने पूजा शर्मा की सफलता पर जश्र मनाया तथा बाबा पूर्णनाथ बुसान, मास्टर करतार सिंह, हॉकी कोच वीरेंद्र, हवलदार संजय, खेल उपनिदेशक मोनू घणघस ने पूजा शर्मा को बधाई दी।

रिलेटेड पोस्ट्स