चंडीगढ़ के रोनाल्ड सिंह ने जीता अपोलो यूनाइटेड वी प्ले ट्राइल फिनाले
खेलपथ संवाद
चंडीगढ़। मिनर्वा एकेडमी चंडीगढ़ से जुड़े, 14-वर्षीय रोनाल्ड सिंह ने अपोलो टायर्स और मैनचेस्टर यूनाइटेड द्वारा आयोजित यूनाइटेड वी प्ले ट्रायल में जीत हासिल की है। देश भर के 5000 फुटबॉल खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया था, जिसमें रोनाल्ड सहित 4 प्लेयर्स को पुरस्कार स्वरूप ओल्ड ट्रैफर्ड का टिकट मिला है।
अपनी जीत के बाद रोनाल्ड ने कहा, “मैं फुटबॉल के दिग्गजों के बीच प्रदर्शन करके बहुत खुश हूं। हम जैसे युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देने के लिए मैं अपोलो और अपने कोचों को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं मैनचेस्टर का दौरा करने और अपने आदर्श रोनाल्डो को खेलते हुए देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं।’ चेन्नई में आयोजित फिनाले में, 4 युवा फुटबॉलरों- रोनाल्ड के साथ-साथ चेन्नई के आरएस प्रेयारंजन, मेघालय के फेडरिक कुर्बाह और पुणे के कुणाल येओले को जीत मिली। भारत में 19 स्थानों पर ट्रायल आयोजित किए गए थे, जिसमें वर्चुअल वर्कशॉप और मास्टरक्लास तथा एक ऑन-ग्राउंड लेग शामिल था, जिसमें 5000 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।