हरफनमौला आरजू लुहाच का जवाब नहीं

जूडो में पदक की ‘आरजू’
खेलपथ संवाद
चरखी दादरी।
सीनियर एशियन और कॉमनवेल्थ जूडो गेम्स 2022 के लिए निमली निवासी आरजू लुहाच का चयन हुआ है। आरजू अब तक जूडो स्पर्धा के 5 नेशनल टूर्नामेंट समेत एक स्टेट टूर्नामेंट और सब जूनियर कॉमनवेल्थ में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। खास बात यह है कि गत साल रूस में आयोजित वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में भी आरजू ने देश का प्रतिनिधित्व किया था और उस दौरान कोरोना पॉजिटिव होने के चलते उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। 
आरजू का सपना है कि 2022 में होने वाले सीनियर एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में उसका कुश्ती के लिए भी चयन हो। आरजू 2012 में सब जूनियर कैटेगरी में नेशनल लेवल पर कांस्य पदक, 2013 में रजत पदक, 2015 में 48 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक, 2018 में सब जूनियर कॉमनवेल्थ जूडो चैम्पियन के 57 किलो भारवर्ग में स्वर्ण पदक, 2019 जूनियर नेशनल जूडो चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक, 2022 में आयोजित सीनियर स्टेट जूडो चैम्पियनशिप के 70 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स