सतना के ठग सुशील कुमार पर मामला दर्ज
राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से ठगे 41 लाख 54 हजार रुपये
रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा दिया
खेलपथ संवाद
भिवानी। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर मध्यप्रदेश के जिला सतना के सिविल लाइन के बिहारी कॉलोनी निवासी सुशील कुमार ने भारतीय स्ट्रेथ लिफ्टिंग इंडिया टीम के खिलाड़ी व एनआईएस वेट लिफ्टिंग कोच क्वालीफाई सहित छह से अधिक खिलाड़ियों से 41 लाख 54 हजार रुपये ठग लिये। इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक को संदीप कुमार द्वारा की गई।
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर लोहारू थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कस्बा लोहारू के गांव झांझड़ा श्योराण निवासी संदीप कुमार ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि भारतीय स्ट्रेथ लिफ्टिंग इंडिया टीम का खिलाड़ी है। वर्ष 2011,2015 से 2020 विश्व चैम्पियनशिप में भारत के लिए 10 गोल्ड, एक सिल्वर व एक ब्रांज मेडल प्राप्त किया था। उसकी मुलाकात करीब दो वर्ष पहले ट्रेन में सफर करते समय सुशील कुमार से हुई। उसने अपने आपको उसे रेलवे में बड़ा अधिकारी और हिंदुस्तान खेल पुरस्कार डायरेक्टर आफ सीईओ बताया। 13 जून, 2021 को उसके व्हाट्सएप नंबर पर सुशील कुमार का मैसेज आता है। उसने उसमें लिखा कि रेलवे में भर्ती निकल चुकी है।
रेलवे स्टेशन मास्टर, टीटी, टिकट काउंटर व अन्य भर्तियां हैं लेकिन पैसे लगेंगे। उसने कहा कि सर मैंने आपको पहचाना नहीं। उसने बताया कि सुशील कुमार मध्य प्रदेश सतना से खेल अवॉर्ड कमेटी डायरेक्टर आफ सीओ है। मैंने यह बात अपने साथी खिलाड़ियों को बताई। रेलवे में स्पेशल कोटे की भर्ती निकली हुई है। जिस खिलाड़ी को फार्म भरना है वह भर सकता है।
23 जून, 2021 को वे मध्य प्रदेश सतना सुशील कुमार द्वारा बताए गए पते पर पहुंच गए। उसे रेलवे स्टेशन के पास ठहराया गया। सुशील कुमार के पीए कृष्णराज ने कहा कि सर अभी ड्यूटी पर हैं। सुबह आफिस में आप सबसे मुलाकात होगी। सभी खिलाड़ियों को लेकर सुशील कुमार का पीए आफिस में पहुंच गया। आफिस पर लिखा था भारतीय रेलवे विजिलेंस डिपार्टमेंट। एक मारुति की अर्टिगा गाड़ी पर भारतीय रेलवे लिखा हुआ था। उस गाड़ी से सुशील कुमार व एक महिला उतरती है। महिला रेलवे यूनिफार्म में थी जिसकी नेम प्लेट पर नाम प्रिया मुखिया लिखा हुआ था। सुशील कुमार ने उन्हें बताया कि प्रिया मुखिया उसकी धर्मपत्नी हैं। वह जबलपुर रेलवे डिवीजन में स्पोर्ट्स अधिकारी है।
22 अगस्त, 2021 को वे दिल्ली पहुंच गए, लेकिन उनको अनेकों बार फोन किया। उसने रिसीव नहीं किया। सुशील कुमार का मैसेज आता है कि 6 सितम्बर, 2021 को आप लोगों का इंटरव्यू होगा। किसी वजह से आप लोगों का इंटरव्यू कैंसिल हो गया है। बाद में सुशील कुमार का मैसेज आया कि अब सीधा ज्वाइनिंग लेटर ही मिल जाएगा, लेकिन 25-25 हजार रुपये प्रति कैंडीडेट के देने होंगे। खिलाड़ियों ने आरोपित सुशील कुमार को 41 लाख 54 हजार रुपए दे दिए, लेकिन उन्हें आज तक न ही नौकरी लगवाया गया, न ही पैसे लौटाए।