आईपीएल में युवाओं ने किया प्रभावित

नामवर भारतीय खिलाड़ियों का फीका प्रदर्शन
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
आईपीएल के 15वें संस्करण में जहां युवा खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ रहे हैं वहीं भारतीय नामवर खिलाड़ियों का अब तक का प्रदर्शन काफी फीका रहा है। रोहित शर्मा, विराट कोहली के बल्लों को तो मानों सांप ही सूंघ गया है। हां हार्दिक पांड्या का हरफनमौला खेल लोगों को जरूर रास आ रहा है।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन का खेल जारी है। दो हफ्ते से ज्यादा गुजर चुके हैं और इस दौरान 20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। 10 टीमों के बीच जारी टी-20 की जंग में कई युवा खिलाड़ियों ने अपना लोहा मनवाया है। अलग-अलग फ्रेंचाइजियों की तरफ से खेल रहे कुल 12 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस बार डेब्यू करते हुए अपनी छाप छोड़ी है और अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है। आइए जानते हैं उस सभी धुरंधरों के बारे में जिन्हें भविष्य का खिलाड़ी बताया जा रहा है.
आयुष बदोनी- लखनऊ सुपर जाएंट्स के युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी ने सबसे अधिक प्रभावित किया है। 22 साल के आयुष को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 लाख रुपये की उनकी बेस प्राइस पर खरीदा था। उन्होंने आईपीएल के छोटे से सफर में ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक पांच मैच खेले हैं और इस दौरान 35.67 की औसत और 148.61 की स्ट्राइक रेट से 107 रन बनाए हैं। इसमें वह दो बार नाबाद भी रहे हैं और एक बार अर्धशतक भी लगा चुके हैं। उन्होंने इस दौरान आठ चौके और छह छक्के भी लगाए हैं।
अनुज रावत- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस बार अनुज रावत को मौका दिया और उनसे पारी की शुरूआत कराई। 22 वर्षीय अनुज को बैंगलोर ने मेगा ऑक्शन में 3.4 करोड़ रूपये में खरीदा। विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए शुरु के कुछ मुकाबले अच्छे नही रहे लेकिन उन्होंने चौथे मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 47 गेंदों में 66 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। वह इस सीजन में अभी तक चार मैचों में 28.25 की औसत और 120.21 की स्ट्राइक रेट से 113 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने आठ चौके और सात छक्के लगाए हैं। 
तिलक वर्मा- मुंबई इंडियंस को इस सीजन में शुरू के चारों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन उस तिलक वर्मा के रूप में एक शानदार युवा खिलाड़ी मिला है। 19 साल के तिलक को 1.7 करोड़ रूपये में खरीदा था। उन्होंने अब तक चार मैचों में 40.33 की औसत और 155.13 की स्ट्राइक रेट से 121 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है। वह इस दौरान नौ चौके और सात छक्के लगा चुके हैं। 
अभिनव मनोहर- गुजरात टाइटंस ने 27 साल के अभिनव मनोहर सदरंगानी को अपने साथ जोड़ा है। टीम ने उन्हें 2.6 करोड़ की मोटी रकम दी और नीलामी में खरीदा। अभिनव को सीजन में अधिक मौके नहीं मिले लेकिन पहले मैच में ही उन्होंने जीताऊ पारी खेली। उन्होंने लखनऊ के खिलाफ मैच में सात गेंदों में 15 रन की नाबाद पारी खेली और टीम की जीत में अहम यौगदान दिया। अभिनव ने अभी तक तीन मैचों में 9 गेंद खेली है और इसमें 16 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 177.78 की रही है।
जितेश शर्मा- पंजाब किंग्स द्वारा मेगा ऑक्शन में 20 लाख रूपये में खरीदे गए विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने सिर्फ दो मैचों में 24.50 की औसत और 175 की स्ट्राइक रेट से 49 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक चौका और पांच छक्का लगाया है। 
साई सुदर्शन- गुजरात टाइटंस की तरफ से पहली बार आईपीएल खेल रहे 20 साल के साई सुदर्शन ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले ही मैच में दबाव में बेहतरीन बल्लेबाजी की। सुदर्शन ने 30 गेंदों में 35 रन की पारी खेली। उन्हें गुजरात ने 20 लाख रूपये में उनकी बेस प्राइस में खरीदा था। 
कुलदीप सेन- मध्यप्रदेश के 25 साल के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने पहले मैच में ही अपनी रफ्तार और सटीक गेंदबाजी से सभी कौ चौंकाया। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए लखनऊ के खिलाफ एक विकेट लिया और साथ ही आखिरी ओवर में 15 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया। उन्होंने राजस्थान ने 20 लाख रूपये की उनकी बेस प्राइस पर खरीदा था। 
वैभव अरोड़ा-पंजाब किंग्स ने इस बार वैभव अरोड़ा के ऊपर बड़ा दांव लगाया था और उन्होंने इस फैसले को सही साबित भी किया। वैभव को पंजाब ने उनकी 20 लाख रूपये की बेस प्राइस की तुलना में दो करोड़ में खरीदा था। हिमाचल के वैभव ने अपने पहले ही मैच में कमाल किया और चेन्नई के खिलाफ चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने इस दौरान रोबिन उथप्पा और मोइन अली को आउट किया।
दर्शन नालकंडे- गुजरात टाइटंस के एक और युवा खिलाड़ी ने आईपीएल डेब्यू किया। उन्होंने पंजाब के खिलाफ अपने पहले मैच में लगातार दो गेंदों में दो विकेट लिए। 23 साल के नालकंडे को गुजरात ने नीलामी में 20 लाख रूपये में खरीदा। उन्होंने पहले ही मैच में जितेश शर्मा और ओडियन स्मिथ का विकेट लिया और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। 
आकाशदीप- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अपनी रफ्तार और सटीक लाइन लेंथ से अपनी छाप छोड़ी। आकाशदीप को आरसीबी ने नीलामी में 20 लाख रुपये की उनकी बेस प्राइस में खरीदा। वह अभी तक चार मैचों में 29.40 की औसत से पांच विकेट ले चुके हैं। उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन 3/45 का रहा है। 
मुकेश चौधरी- चेन्ऩई की टीम के लिए सीजन की शुरुआत बेहद खराब रही है। उसने अपने चारों मैच गंवाए हैं। लेकिन टीम के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है। मुकेश को सीएसके ने 20 लाख की उनकी बेस प्राइस पर खरीदा था। वह अपने डेब्यू सीजन में अभी तक तीन मैच में दो विकेट ले चुके हैं।
रसिक सलाम- कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से पहली बार आईपीएल खेल रहे युवा तेज गेंदबाज ने अभी तक सटीक गेंदबाजी की है। जम्मू-कश्मीर के 22 साल के रसिक ने अपनी सटीक लाइन लेंथ और रफ्तार से सभी की ध्यान खींचा है। यह उनका दूसरी सीजन है और इससे पहले मुंबई की तरफ से खेल चुके रसिक सलाम अभी तक कोई विकेट नहीं निकाल पाए हैं लेकिन दोनों तरफ स्विंग करने की अपनी खूबी की वजह से वह सभी का ध्यान खींच रहे हैं। 

 

रिलेटेड पोस्ट्स