प्रीति और नीतेश का वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिये चयन

प्रीति 15 बार कराटे की जूनियर और सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियन
खेलपथ संवाद
पानीपत।
स्थानीय एसडी पीजी कॉलेज के दो खिलाड़ियों का वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिये चयन हुआ है। बीए तृतीय वर्ष की छात्रा प्रीति जागलान ने आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कराटे टूर्नामेंट की 45 किलोग्राम प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल झटक कर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी कराटे गेम्स में स्थान सुनिश्चित किया है। इसी तरह नीतेश ने भी स्वर्णिम सफलता हासिल की है।
प्रीति जागलान इंटर कॉलेज कराटे टूर्नामेंट में भी गोल्ड मैडल हासिल कर चुकी है। वे 15 बार कराटे की जूनियर और सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियन रह चुकी हैं। बीए प्रथम वर्ष के छात्र नितेश ने आल इंडिया इंटरयूनिवर्सिटी रेसलिंग टूर्नामेंट की 97 किलोग्राम प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल झटक कर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रेसलिंग गेम्स में स्थान सुनिश्चित किया। नितेश इससे पहले इंटर कालेज और इंटर स्टेट रेसलिंग टूर्नामेंट में भी गोल्ड मेडल जीत चुका है। हाल ही में बिहार में आयोजित आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रेसलिंग में भी नितेश का प्रदर्शन शानदार रहा।

रिलेटेड पोस्ट्स