याक्षिका ने जूनियर बॉक्सिंग में जीता गोल्ड

खेलपथ संवाद
पानीपत।
पानीपत शहर की बतरा कॉलोनी में रहने वाली याक्षिका देशवाल ने जूनियर बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतकर हरियाणा का गौरव बढ़ाया। यह लड़की एक बेहद साधारण परिवार से है। याक्षिका का बड़ा भाई मिलन देशवाल बाक्सिंग में गोल्ड मेडलिस्ट है और बड़े भाई से प्रेरणा लेकर याक्षिका ने भी बाक्सिंग की दुनिया में कदम रखा। उसने पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में कोच सुनील के मार्गदर्शन में बाक्सिंग की तैयारी शुरू की। 
याक्षिका देशवाल ने पिछले माह मार्च में जॉर्डन में आयोजित जूनियर एशियन बाक्सिंग चैंपियनशिप के 52 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर पानीपत ही नहीं हरियाणा प्रदेश व भारत का नाम एशिया में रोशन किया है। याक्षिका देशवाल ने बताया कि फाइनल मुकाबले में उज्बेकिस्तान की खिलाड़ी को 4-1 से चित करके गोल्ड पर कब्जा किया। पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज खिलाड़ी याक्षिका देशवाल को 4 अप्रैल को पानीपत पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहरलाल के पास सेक्टर 13-17 स्थित हेलीपेड पर ले गये और वहां पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने खिलाड़ी याक्षिका देशवाल को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

रिलेटेड पोस्ट्स