महिलाओं ने फुटबाल में किक मारकर दिया स्वच्छता का संदेश
प्रियदर्शिनी पैंथर्स ने मारी बाजी, वुमेंस चाइल्ड एंड केयर थंडर्स बनी उपविजेता
‘गोल इन साड़ी‘ महिला फुटबाल टूर्नामेंट
खेलपथ संवाद
ग्वालियर। लायंस क्लब ग्वालियर प्रियदर्शिनी एवं नगर पालिका निगम, ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में गजराराजा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, जयारोग्य अस्पताल परिसर कम्पू में आयोजित महिला फुटबॉल टूर्नामेंट -‘गोल इन साड़ी‘ में महिलाओं ने साड़ी का पल्लू बांधकर मैदान में उतरीं और जब फुटबॉल में किक मारकर गोल किया तो सबको बता दिया कि हम नहीं हैं किसी से कम। इस प्रतियोगिता के माध्यम से महिलाओं ने शहर की सभी महिलाओं को स्वच्छता का संदेश दिया कि महिलाएं यदि ठान लें तो कोई कार्य असंभव नहीं है।
फुटबॉल जैसे कड़ी मेहनत वाले खेल में जब साड़ी बांधकर महिलाएं गोल कर सकती हैं तो स्वच्छता तो रोज का कार्य है, और जब महिलाएं ठान लें तो हमारे ग्वालियर को स्वच्छता में नम्बर एक बनने से कोई नहीं रोक सकता है। महिला फुटबॉल टूर्नामेंट -‘गोल इन साड़ी‘ का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री खुशबू गुप्ता, अंजलि बत्रा गुप्ता द्वारा किया गया।
महिला फुटबॉल टूर्नामेंट में प्रियदर्शिनी पैंथर्स की टीम ने नीली साड़ी में कैप्टन राधिका विजयवर्गीय के नेतृत्व एवं वुमेंस चाइल्ड एण्ड केयर थंडर्स की टीम ने हरी साड़ी में कैप्टन साधना बाथम के नेतृत्व में फुटबॉल मैदान में दमखम दिखाया और एक दूसरे के खिलाफ गोल पर गोल किए। नीली साड़ी में खेल रही प्रियदर्शिनी पैंथर्स की टीम ने बाजी मारते हुए -‘गोल इन साड़ी‘ की ट्राफी अपने नाम की। टूर्नामेंट में सौम्य महिला इकाई लाल चुनरी कैप्टन बबिता अग्रवाल, राजवाड़ा रॉयल्स पीली साड़ी कैप्टन गीता सूर्यवंशी एवं आज की बेटियां काली साड़ी कैप्टन नैंसी गर्ग ने भी सहभागिता की।
महिला फुटबॉल टूर्नामेंट -‘गोल इन साड़ी‘ के समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण मध्य प्रदेश बीज विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल एवं पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजली बत्रा ने की। इस अवसर पर तरुण गोयल, प्रवीण अग्रवाल, डॉ. आरएस धाकड़, लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुनील गोयल, रीजन चेयरपर्सन लायन विवेक जैन, रजनीश नीखरा, सचिव सुमन मदान, शिविका भदौरिया, शकुंतला परिहार, संदीपा मल्होत्रा, डीसी तिवारी, आशा सिंह, कृतिका चावला, रुचिता गोयल, प्रोग्राम कॉर्डिनेटर विजेता चौहान, मनीषा सिंह, राखी गेडा, तृप्ति भटनागर, अंजू गुप्ता, सोनम दुबे, लायन गुरप्रीत कौर,लायन रुचि गोयल,लायन मीतू अग्रवाल,लायन लीना कालरा, लायन नीलम कालरा,लायन प्रिया सूरी सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति बहनें उपस्थित रहीं।